सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव ने पुलिस टीम के साथ गुलजारगंज, सिकरारा, लाला बाजार में फ्लैग मार्च करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान ओपी सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।