गोपीपुर रामलीला में शिव धनुष टूटते ही लगे श्रीराम के जयकारे | #TEJASTODAY

जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

गोपीपुर रामलीला में शिव धनुष टूटते ही लगे श्रीराम के जयकारे | #TEJASTODAY

मानसिक व न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम गुप्ता ने किया उद्घाटन

जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल गोपीपुर रामलीला में शिव धनुष टूटते ही लगे श्रीराम के जयकारे | #TEJASTODAY मानसिक व न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम गुप्ता ने किया उद्घाटन सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपीपुर गाँव में रविवार को बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में सीता स्वयंवर व परशुराम-लक्ष्मण संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ मानसिक व न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम गुप्ता ने फीता काटकर एवं समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह ने राम-सीता जी की आरती उतारकर किया। रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जब राजागण धनुष हिला न सके तो राजा जनक के मन में बेटी विवाह को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी। हताश होकर उहोंने कहा कि तजहु आस नजी निज गृह जाहू, लिखा न विधि वैदेही वहि बाहु। उनके हताशा भरे वाक्य को सुनकर जहाँ लक्ष्मण का क्षत्रिय पुरुषार्थ जागृत हो उठा, वहीं विश्वामित्र ने राम को संकेत करके जनक का संताप दूर करने को कहा। इस पर रानी जब श्रीराम को धनुष शाला की ओर बढ़ते देखती हैं तो वे राजा से बालक को रोकने का आग्रह करती हैं। मगर ज्ञानी विदेह राज को विश्वामित्र के निर्णय पर अटल विश्वास था, इसलिए वे चुप रहते हैं। अन्त में राम शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए डोरी खीचते हैं तभी धनुष टूट जाता है। धनुष टूटते ही राजा का प्रण पूरा होता है और राम के गले में सीता वरमाला डालकर वरण करती हैं। इस दौरान राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमय हो जाता है। फिर लक्ष्मण व परशुराम के संवाद देखकर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। लीला में राम का अभिनय प्रदीप सिंह, लक्ष्मण को नवनीत सिंह, सीता का आदर्श, जन का मनोज सिंह, परशुराम का बिरजू सिंह, विश्वामित्र का पप्पू महाजन, धोधुया का अनुज सिंह, सुपर्णखा का जैकी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक रवीन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संतोष दादा, छोटे लाल सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, अखिलेन्द सिंह, अनुज सिंह, जैकी सिंह, अमित सिंह, हरिकेश सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, रजनीश चौबे, नीरज सिंह, भीम यादव, शैलेश यादव, विपिन राजभर, मीडिया प्रभारी वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार ग्राम प्रधान बांके लाल सरोज ने ज्ञापित किया।

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपीपुर गाँव में रविवार को बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में सीता स्वयंवर व परशुराम-लक्ष्मण संवाद का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ मानसिक व न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम गुप्ता ने फीता काटकर एवं समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह ने राम-सीता जी की आरती उतारकर किया। रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जब राजागण धनुष हिला न सके तो राजा जनक के मन में बेटी विवाह को लेकर चिंता व्याप्त हो गयी। हताश होकर उहोंने कहा कि तजहु आस नजी निज गृह जाहू, लिखा न विधि वैदेही वहि बाहु।

उनके हताशा भरे वाक्य को सुनकर जहाँ लक्ष्मण का क्षत्रिय पुरुषार्थ जागृत हो उठा, वहीं विश्वामित्र ने राम को संकेत करके जनक का संताप दूर करने को कहा। इस पर रानी जब श्रीराम को धनुष शाला की ओर बढ़ते देखती हैं तो वे राजा से बालक को रोकने का आग्रह करती हैं। मगर ज्ञानी विदेह राज को विश्वामित्र के निर्णय पर अटल विश्वास था, इसलिए वे चुप रहते हैं। अन्त में राम शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए डोरी खीचते हैं तभी धनुष टूट जाता है। धनुष टूटते ही राजा का प्रण पूरा होता है और राम के गले में सीता वरमाला डालकर वरण करती हैं।

इस दौरान राम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमय हो जाता है। फिर लक्ष्मण व परशुराम के संवाद देखकर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। लीला में राम का अभिनय प्रदीप सिंह, लक्ष्मण को नवनीत सिंह, सीता का आदर्श, जन का मनोज सिंह, परशुराम का बिरजू सिंह, विश्वामित्र का पप्पू महाजन, धोधुया का अनुज सिंह, सुपर्णखा का जैकी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक रवीन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संतोष दादा, छोटे लाल सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, अखिलेन्द सिंह, अनुज सिंह, जैकी सिंह, अमित सिंह, हरिकेश सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, रजनीश चौबे, नीरज सिंह, भीम यादव, शैलेश यादव, विपिन राजभर, मीडिया प्रभारी वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार ग्राम प्रधान बांके लाल सरोज ने ज्ञापित किया।

ब्रेकिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए आज ही प्ले स्टोर या इस लिंक पर क्लिक कर tejastoday.com Apps इंस्टॉल करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tejastoday.news

ब्रेकिंग बरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

Tejas

Warm greetings and wishes of Sharadiya Navratri from Mangalam Jewelers to all of you: Near Collective Tiraha, Kachhari Road (Opposite Modern Sweets), Jaunpur | Contact: 9984909002 | #TEJASTODAY

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/tejastodaynews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent