फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जौनपुर में लगभग पूर्ण | #TEJASTODAY

फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जौनपुर में लगभग पूर्ण | #TEJASTODAY

फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जौनपुर में लगभग पूर्ण | #TEJASTODAY जौनपुर। पीएनजी फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही भोजपुरी सिनेमा में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए तमाम गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। इस फिल्म में शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी मुख्यमंत्री की भूमिका में दिखेंगे। कोरोना महामारी और लॉकडॉउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। तमाम फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई थी लेकिन अब देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही तमाम सावधानियों और सरकार की गाइलाइंस को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों निर्माता निशिकांत झा व निर्देशक सचिन यादव की भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जनपद में चल रही है। निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि 'भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जिले के धर्मापुर, नहोरा, परसाईपुर, हौज, सेहमलपुर समेत कई ख़ूबशुरत जगहों पर फिल्माई जा रही है। फ़िल्म में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या, अंशुमान सिंह, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, रोहित सिंह, अयाज खान, दीपेन्द्र मिश्र, अंशुमान पाण्डेय, संतोष पहलवान, हीरा यादव अभिनय कर रहे हैं। फिल्‍म के निर्माता पीएनजे फिल्‍म्‍स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं। निर्माता निशिकांत झा ने बताया‍ कि हम अपनी फिल्म की शूटिंग पहले करने की योजना रखे थे। मगर कोरोना जैसी महामारी के कारण हमारी शूटिंग का प्लान आगे बढ़ता रहा। मगर जब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिल्मों की शूटिंग भी धीरे—धीरे शुरू हो रही है। हम भी अपनी फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग बीते 5 अगस्‍त से जौनपुर में कर रहे हैं। इस दौरान हमें जिला प्रशासन से लेकर स्‍थानीय प्रशासन तक का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इसके लिए हमारी टीम उनका शुक्रिया अदा करती है। हम तमाम सुरक्षा उपायों के साथ फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसा कि फिल्म के नाम "भगवान हाज़िर हो" से लग रहा है कि इसकी कहानी आम फिल्मों से अलग होगी। वास्तव में इस फिल्म का आईडिया आम भोजपुरी फिल्‍मों से बिल्कुल अलग है। संगीतकार आजाद सिंह, एक्शन डायेक्टर हीरा यादव, डीओपी डीके शर्मा और डांस डायरेक्टर संजय कोर्वे हैं। निर्माता श्री झा ने कहा कि भोजपुरी फिल्में सदैव समाज का आइना रही हैं। हमारी फिल्म भी सोसाइटी के इशू पर बेस्ड है। जौनपुर में हमने शूटिंग इसलिए रखी क्योंकि यह जगह समृद्ध कुदरती संसाधनों और सुंदरता से भरपूर है। इस फ़िल्म की शूटिंग लगभग 30 दिन तक यहां के सभी ऐतिहासिक स्थलों पर की जाएगी। फिलहाल कोरोना की वजह से थियेटर्स बन्द हैं लेकिन जल्द ही इनके खुलने की संभावना है। तब तक इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

जौनपुर। पीएनजी फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही भोजपुरी सिनेमा में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए तमाम गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। इस फिल्म में शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी मुख्यमंत्री की भूमिका में दिखेंगे।
कोरोना महामारी और लॉकडॉउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। तमाम फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई थी लेकिन अब देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही तमाम सावधानियों और सरकार की गाइलाइंस को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों निर्माता निशिकांत झा व निर्देशक सचिन यादव की भोजपुरी फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जनपद में चल रही है।

निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जिले के धर्मापुर, नहोरा, परसाईपुर, हौज, सेहमलपुर समेत कई ख़ूबशुरत जगहों पर फिल्माई जा रही है। फ़िल्म में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या, अंशुमान सिंह, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, रोहित सिंह, अयाज खान, दीपेन्द्र मिश्र, अंशुमान पाण्डेय, संतोष पहलवान, हीरा यादव अभिनय कर रहे हैं।
फिल्‍म के निर्माता पीएनजे फिल्‍म्‍स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं। निर्माता निशिकांत झा ने बताया‍ कि हम अपनी फिल्म की शूटिंग पहले करने की योजना रखे थे। मगर कोरोना जैसी महामारी के कारण हमारी शूटिंग का प्लान आगे बढ़ता रहा।

फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जौनपुर में लगभग पूर्ण | #TEJASTODAY जौनपुर। पीएनजी फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही भोजपुरी सिनेमा में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए तमाम गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। इस फिल्म में शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी मुख्यमंत्री की भूमिका में दिखेंगे। कोरोना महामारी और लॉकडॉउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। तमाम फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई थी लेकिन अब देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही तमाम सावधानियों और सरकार की गाइलाइंस को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों निर्माता निशिकांत झा व निर्देशक सचिन यादव की भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जनपद में चल रही है। निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि 'भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग जिले के धर्मापुर, नहोरा, परसाईपुर, हौज, सेहमलपुर समेत कई ख़ूबशुरत जगहों पर फिल्माई जा रही है। फ़िल्म में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या, अंशुमान सिंह, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, रोहित सिंह, अयाज खान, दीपेन्द्र मिश्र, अंशुमान पाण्डेय, संतोष पहलवान, हीरा यादव अभिनय कर रहे हैं। फिल्‍म के निर्माता पीएनजे फिल्‍म्‍स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं। निर्माता निशिकांत झा ने बताया‍ कि हम अपनी फिल्म की शूटिंग पहले करने की योजना रखे थे। मगर कोरोना जैसी महामारी के कारण हमारी शूटिंग का प्लान आगे बढ़ता रहा। मगर जब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिल्मों की शूटिंग भी धीरे—धीरे शुरू हो रही है। हम भी अपनी फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग बीते 5 अगस्‍त से जौनपुर में कर रहे हैं। इस दौरान हमें जिला प्रशासन से लेकर स्‍थानीय प्रशासन तक का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इसके लिए हमारी टीम उनका शुक्रिया अदा करती है। हम तमाम सुरक्षा उपायों के साथ फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसा कि फिल्म के नाम "भगवान हाज़िर हो" से लग रहा है कि इसकी कहानी आम फिल्मों से अलग होगी। वास्तव में इस फिल्म का आईडिया आम भोजपुरी फिल्‍मों से बिल्कुल अलग है। संगीतकार आजाद सिंह, एक्शन डायेक्टर हीरा यादव, डीओपी डीके शर्मा और डांस डायरेक्टर संजय कोर्वे हैं। निर्माता श्री झा ने कहा कि भोजपुरी फिल्में सदैव समाज का आइना रही हैं। हमारी फिल्म भी सोसाइटी के इशू पर बेस्ड है। जौनपुर में हमने शूटिंग इसलिए रखी क्योंकि यह जगह समृद्ध कुदरती संसाधनों और सुंदरता से भरपूर है। इस फ़िल्म की शूटिंग लगभग 30 दिन तक यहां के सभी ऐतिहासिक स्थलों पर की जाएगी। फिलहाल कोरोना की वजह से थियेटर्स बन्द हैं लेकिन जल्द ही इनके खुलने की संभावना है। तब तक इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मगर जब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिल्मों की शूटिंग भी धीरे—धीरे शुरू हो रही है। हम भी अपनी फिल्‍म ‘भगवान हाजिर हो’ की शूटिंग बीते 5 अगस्‍त से जौनपुर में कर रहे हैं। इस दौरान हमें जिला प्रशासन से लेकर स्‍थानीय प्रशासन तक का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इसके लिए हमारी टीम उनका शुक्रिया अदा करती है। हम तमाम सुरक्षा उपायों के साथ फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जैसा कि फिल्म के नाम “भगवान हाज़िर हो” से लग रहा है कि इसकी कहानी आम फिल्मों से अलग होगी। वास्तव में इस फिल्म का आईडिया आम भोजपुरी फिल्‍मों से बिल्कुल अलग है। संगीतकार आजाद सिंह, एक्शन डायेक्टर हीरा यादव, डीओपी डीके शर्मा और डांस डायरेक्टर संजय कोर्वे हैं।

निर्माता श्री झा ने कहा कि भोजपुरी फिल्में सदैव समाज का आइना रही हैं। हमारी फिल्म भी सोसाइटी के इशू पर बेस्ड है। जौनपुर में हमने शूटिंग इसलिए रखी क्योंकि यह जगह समृद्ध कुदरती संसाधनों और सुंदरता से भरपूर है। इस फ़िल्म की शूटिंग लगभग 30 दिन तक यहां के सभी ऐतिहासिक स्थलों पर की जाएगी। फिलहाल कोरोना की वजह से थियेटर्स बन्द हैं लेकिन जल्द ही इनके खुलने की संभावना है। तब तक इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Happy Independence day : Lotus Beauty Parlour & Boutique Center | Mohalla Nakhas Jaunpur | Mo. 9721480645, 7007896494 | #TEJASTODAY

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent