पुलिस मुठभेड़ में पूर्व प्रधान की हत्या करने वाला शूटर घायल

पुलिस मुठभेड़ में पूर्व प्रधान की हत्या करने वाला शूटर घायल

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। चन्दे लाल यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दी थी कि 8 फरवरी को वादी के बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव पुत्र स्व. राम खेलावन 50 वर्ष मार्टीनगंज बाजार से सब्जी लेकर शाम करीब 4 बजे घर की तरफ आ रहे थे कि बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने पहुँचे जहाँ पहले से हत्या करने के इरादे से महेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामहित यादव, विरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव, फुर्ती लाल यादव पुत्र रामदुलार यादव, सुरेश यादव पुत्र स्व. गनेश यादव, रामगनी यादव पुत्र स्व. मंगरू यादव, छोटे लाल यादव पुत्र श्रीपत यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह मृतक रणविजय यादव की मोटरसाइकिल को रोककर असलहे से फायरिंग करने लगे जिससे रणविजय यादव की मौके पर मृत्यु हो गयी।
मृतक रणविजय यादव की हत्या कराने की साजिश एक महिला ने रची थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 302/120बी आईपीसी बनाम महेन्द्र यादव पुत्र स्व. रामहित यादव समेत 7 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक बरदह द्वारा की जा रही थी। 13 फरवरी 2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, फुर्ती लाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटे लाल यादव समस्त निवासी ग्राम सोनहरा को बर्रा मोड़ से गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र रामगनी यादव के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, कमालपुर बेलवाना रोड से बरामद किया गया था।
विवेचना के दौरान शूटर दीपचंद उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद 28 वर्ष ग्राम गहजी थाना अहरौला आजमगढ़ तथा दो अन्य अभियुक्त हरेंद्र यादव पुत्र खदेरन यादव 45 वर्ष ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई आजमगढ़, व संजय यादव पुत्र झनकू 28 वर्ष ग्राम खंजहापुर थाना फूलपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश आया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बरदह अखिलेश मौर्य मय हमराह बरौना बाजार में मौजूद थे कि सूचना मिली कि कुछ बदमाश कमालपुर की तरफ से बरौना बाजार की तरफ मोटर साइकिल पर सवार होकर आ रहे है जो किसी घटना को अन्जाम देने के फिराक में है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरदह मय हमराह कोदहरा चौराहे पर घेराबन्दी करके इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में कमालपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दिये जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश मोटर साइकिल मोड़कर तेज गति से भागने का प्रयास किये तथा अनियन्त्रित होकर गिर गये। इसमें से 2 अभियुक्त हरेन्द्र यादव पुत्र खदेरन यादव ग्राम ओरिल गढ़वा थाना पवई व संजय यादव पुत्र झिनकू यादव ग्राम खन्जहापुर थाना फूलपुर को पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया तथा तीसरे बदमाश द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बरदह व एसआई जुबेर अहमद ने आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी है। उसे समय करीब 5 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु CHC बरदह ले जाया गया। घायल बदमाश की पहचान दीपचन्द्र उर्फ दीपू निषाद उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद 28 वर्ष थाना अहरौला के रुप में की गयी।
उनके कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3 खोखा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल व 150 रुपया बरामद हुआ। हरेन्द्र यादव व संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त हरेन्द्र यादव ने बताया कि रणविजय यादव उर्फ रन्नू ने वर्ष 2021 में लाठी डण्डे से मारपीट कर हाथ व पैर कई जगह से तोड़कर अभियुक्त हरेन्द्र यादव के जीजा अनिल यादव की हत्या कर दिये थे। तभी से मैं व अनिल यादव के बहनोई राजेन्द्र यादव पुत्र मिठाई लाल निवासी सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ व मेरा मित्र संजय यादव पुत्र झिनकू यादव निवासी खन्जहा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ व मेरी बहन शर्मिला यादव व महेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, फुर्ती लाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटे लाल यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ सभी ने मिलकर योजना बनायी। रणविजय उर्फ रन्नू की हत्या की योजना के अनुसार करीब छः माह पूर्व कचहरी में मेरी मुलाकात दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही व उसके दोस्त आशीष निवासी बिहार जो शातिर अपराधी है, से हुई और मैने अपने योजना के बारे में उनको बताया तो उसने कहा कि यह काम मैं व मेरा दोस्त कर देंगे और काम का 10 लाख रुपये लूंगा। फिर मेरा व दीपू का 7 लाख रुपये पर मामला तय हुआ।
घटना के पूर्व रणविजय के गांव में जाकर मैं व संजय उसका घर व मार्टिनगंज में ब्लाक के पास बैठने का अड्डा दीपू व आशीष को दिखाया था। आशीष व दीपू बीच बीच में कई बार सोनहरा गांव आये गये और रणविजय उर्फ रन्नू यादव की रैकी किया तथा मेरे परिचितों के यहा रुकते थे। घटना के दिन मैं संजय यादव, आशीष व दीपू चारो आये मैं और संजय एक मोटरसाइकिल से थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही एक मोटरसाइकिल से थे।
प्लानिंग के अनुसार मैं व संजय, रणविजय यादव के बैठने वाले स्थान पर नजर रखे हुए थे तथा आशीष व दीपचन्द्र निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही रणविजय यादव के गांव जाने वाले रास्ते में खडे होकर इन्तजार कर रहे थे कि जैसे ही रणविजय अपनी मोटरसाइकिल से घर के लिए निकला कि मैं व संजय, आशीष को सूचना देकर पीछे-पीछे लग लिये कि जैसे ही रणविजय बेलवाना गांव में नरेन्द्र सिंह के भठ्ठे के पास पहुंचा कि प्लान के तहत वहां पर महेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, फुर्ती लाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटे लाल यादव समस्त निवासीगण ग्राम सोनहरा थाना बरदह मौजूद थे और आशीष तथा दीपू व विरेन्द्र यादव अपने पास मौजूद असलहों से रणविजय सिंह उर्फ रन्नू के ऊपर फायर किये। जब हम सभी को इत्मिनान हो गया कि गोली लगने रण विजय की मृत्यु हो गयी तो हम लोग वहा सें अपने साधन से भाग गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent