हत्या में वांछित महिला को शिकोहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या में वांछित महिला को शिकोहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बनवारी लाल कुशबाह
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। पुलिस टीम द्वारा धारा 302/120बी भादंवि में वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मालूम हो कि मलिखानपुर रोड पवन भट्टा के पास एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का शव पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी और डॉग स्कवाड के माध्यम से भी जानकारी की गयी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र अवानरण करने हेतु निर्देशित किया गया था।

घटना की FIR मृतक की बहन सायरा खातून पत्नी शाहिद निवासी मौहल्ला शीशगर बिजली घर के पीछे मडैया थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस द्वारा दर्ज करायी थी। अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा परिश्रम करते हुए घटना का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त शाहरुख पुत्र नज्जू खाँ निवासी शंकरपुरी गली नम्बर 1 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को प्रतापपुर रोड जैन भट्टे के पास से गिरफ्तार किया था परन्तु सह अभियुक्ता फरार हो गयी थी।

सह अभियुक्ता हसनेरा उर्फ शबाना पत्नी स्व0 नईम निवासी शंकरपुरी गली नं0 1 थाना शिकोहाबाद मूल पता मोहल्ला शीशनगर बिजली घर के पीछे मडैया थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ का विवरण गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता ने बताया कि मेरे पडोस में रहने वाला भतीजा शाहरूख पुत्र नज्जू खां मुझे पसंद करने लगा था।

हम दोनों के बीच में काफी गहरे प्रेम/शारीरिक सम्बन्ध हो गये थे। भतीजा शाहरूख ही मेरे घर का खर्चा चला रहा था। मैने और शाहरूख दोनों ने मिलकर योजना बनायी की नईम (अभियुक्ता का पति) शराब पीकर ऊधम करता है। इसका किस्सा हमेशा के लिये खत्म कर देते हैं। शाहरूख बोला कि मैं इसे पहले शराब पिलाऊँगा और फिर इसको जंगल में ले जाकर हत्या कर दूँगा। फिर हम दोनो एक साथ आराम से रहेगे कोई रोकने टोकने वाला नही रहेगा।

मेरे पति घर से शराब पीने को निकले मैने अपने प्रेमी शाहरूख को मोबाइल नम्बर 9758759125 पर सूचना दी कि नईम शराब पीने निकल गया और शाहरूख मेरे पास आया। मुझसे मेरे पति नईम को शराब पिलाने के लिये 200 रूपये लेकर गया था। मैं लगातार शाहरूख से फोन पर सम्पर्क में रही। दोपहर के करीब शाहरूख ने मुझे बताया कि मैं और नईम दोनो मलिखानपुर रोड की तरफ ईट भट्टा के पास जंगल में बैठे हैं। मैने उसे दखिनारा ठेका से शराब लाकर पिला दी है।

फिर शाहरूख को मैने अपने मोबाइल नम्बर 8126695279 से फोन किया तो शाहरूख ने बताया कि नशा होने पर मैने वहां पर पडी ईट को उठाकर नईम से सिर में कई बार मारा और सिर फाड दिया जिससे वह मर गया। घटना के उपरान्त शाहरूख मेरे पास घर पर आया। हम दोनों आपस में बातचीत की। किसी को मत बताना। मैं अंतिम संस्कार के बाद भाग गयी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 हरवेन्द्र मिश्रा, आरक्षी अमन छोकर, उग्रसेन, महिला आरक्षी सृष्टि यादव शामिल रहे।.

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent