मुस्ताक आलम रोहनिया, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान रोज कमाने खाने वाले गरीबों में हो रहे खाने-पीने की समस्या को देखते हुए गुरूवार को आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के जोगापुर कचहरिया गांव में सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने गरीब व असहाय जरूरतमंदों को खाने-पीने के लिए राशन का वितरण किया।
इस दौरान सेवापुरी विधायक ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करते हुए सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का पालन करने का लोगों से अपील भी किया। इस अवसर पर बंसराज पटेल, महेंद्र पटेल, मुन्ना खान आदि उपस्थित रहे।