वरिष्ठ पत्रकार परमेश का हुआ निधन, पत्रकार संगठनों ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार परमेश का हुआ निधन, पत्रकार संगठनों ने जताया शोक

तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिले के वरिष्ठ एवं पितामह कहे जाने वाले 88 वर्षीय परमेश कुमार अग्रवाल पत्रकार का बीते दिनों निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर कई पत्रकार संगठनों ने शोक व्यक्त किया। मालूम हो कि शहर के मोहल्ला मीरा खेल पुरा निवासी परमेश कुमार अग्रवाल ने 1961 में हिंदुस्थान न्यूज़ एजेंसी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, उसके बाद वह तरुण भारत, स्वतंत्र भारत और आज समाचार पत्र के बाद लंबे समय तक अमृत प्रभात मैं बतौर जिला संवाददाता के रूप में कार्य करते रहे। इसके बाद उन्होंने कई मैगजीन में रिपोर्टिंग की। बताया जाता है कि 1963 में श्री अग्रवाल ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का बहराइच में गठन किया था और 1970 से लेकर 1975 तक वह इस संगठन के जिला अध्यक्ष रहे। 1980 से 1990 के बीच वह इस संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं कोषाध्यक्ष रहे तथा 1995 में इस संगठन के राष्ट्रीय पार्षद भी थे। मालूम हो कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष एवं निर्भीकता के साथ लंबे समय तक सेवा करने वाले श्री अग्रवाल की सामाजिक कार्यों में गहरी रुची थी और वह जिले के बड़े व प्रतिष्ठित व्यापारियों में से भी थे और वह वर्तमान समय में गल्ला व्यापार संगठन के संरक्षक भी थे। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय परमेश कुमार अग्रवाल पत्रकार के तीन पुत्र हैं। बृजेश कुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल एवं रत्नेश अग्रवाल। जिसमें विपिन अग्रवाल अपने पिता की तर्ज पर 1982 से जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। टाइम्स आफ इंडिया के साथ ही उन्होंने अंतिम समय तक बीबीसी रेडियो के लिए भी बहराइच से कवरेज की है। परमेश कुमार अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। दूसरे दिन शहर के त्रिमुहानी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। श्री अग्रवाल के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleडीएम ने कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
Next articleपुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश