फरीदुलहक़ पीजी कॉलेज में हुआ विश्व महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

फरीदुलहक़ पीजी कॉलेज में हुआ विश्व महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

नपा द्वारा महिला सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में विश्व महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “महिला सशक्तिकरण पर बल” पर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने विचार रखे। वहीं नगर पालिका द्वारा महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में छात्र छात्राओं में भारती, स्नेहा गुप्ता, मो सैफ, अवधेश कुमार, नूर अफ्शा, जावेद खान, शिवांगी यादव, सोनल गुप्ता, संध्या राजभर, नाजरीन आदि ने सशक्तिकरण पर विचार रखा। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा तवरेज आलम ने कहा कि तमाम चुनौतियों को लक्ष्य बना जिस तरह महिलाओं आगे बढ़ रही हैं वह काबिले तारीफ है। संचालन डा अमित सिंह ने किया। इस दौरान डा निजामुद्दीन डा. राकेश सिंह डा अनामिका मिश्रा डा पूजा उपाध्याय निधि कोंसल मित्र सेन यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

वहीं नगर पालिका सभागार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति अन्तर्गत महिला सफाई कर्मियों को नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल ने सम्मानित किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सिंह रज्जू भैया सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मिशन शक्ति में उद्देश्य के पूरा होने में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। आप के प्रयास स्वरूप ही आज ज्यादा से ज्यादा मातृ शक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही अपने जीवन को सकारात्मक रूप जीते हुऐ अपने प्रगति के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभासद प्रदीप जायसवाल, हर्ष चन्द्र जायसवाल, जेई दीपिका रानी, सभासद मसूद हसन, गणेश चौहान, उमेश अग्रहरि, श्रेयांश मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्टसर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent