डायट पर नयी शिक्षा नीति पर शिक्षाविद व प्रबुद्धजन की संगोष्ठी आयोजित

डायट पर नयी शिक्षा नीति पर शिक्षाविद व प्रबुद्धजन की संगोष्ठी आयोजित

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जिले के डायट सभागार में नई शिक्षा नीति 2020 नई सोच नया विश्लेषण, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां संपूर्ण जिले से प्रोफेसर, शिक्षक एवं शिक्षा जगत के विद्वतगणों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डायट उदयराज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित के माध्यम से संगोष्ठी का शुभारंभ किया।

आमंत्रित विद्वतगणों शिक्षाविदों द्वारा जिसमें सर्वप्रथम डॉ.ओम प्रकाश सोनी विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग किसान डिग्री कॉलेज बहराइच ने नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन एवं शिक्षक की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके बाद डॉ0 गरिमा राय (असिस्टेंट प्रोफेसर) महिला डिग्री कॉलेज बहराइच ने बुनियादी साक्षरता एवं समता मूलक समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के प्रवेश में बुनियादी साक्षरता एवं समावेशी शिक्षा महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

प्रीति श्रीवास्तव एसआरजी ने बेसिक शिक्षा में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा सीखने की नींव है तथा सुधीर मल्होत्रा ने उच्च प्राथमिक स्तर पर कौशल विकास में प्रकाश डाला। उप प्राचार्य सूर्यभान में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संभावनाओं एवं चुनौतियों को बताते हुए कहा कि यह मौखिक नहीं छात्रों में प्रयोगात्मक रूप में सिखाएं जाने की आवश्यकता है।

डाइट प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई शिक्षा नीति 2020 भविष्य में सीखने और सिखाने तथा नवाचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता रामपाल वर्मा ने किया। डायट प्रवक्ता अश्वनी सिंह ने बताया कि हमारे देश की प्रगति में नई शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अन्य प्रवक्ताओं में आशीष कुमार, गोविंद किशोर, इश्तियाक अहमद, अरुण सिंह, संगीता, पूनम यादव आदि ने कार्यक्रम को संपन्न बनाने में महती भूमिका अदा किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent