मनमानी करने वाले लेखपाल पर एसडीएम सलोन का चला चाबुक

मनमानी करने वाले लेखपाल पर एसडीएम सलोन का चला चाबुक

लेखपाल को जारी किया प्रतिकूल प्रविष्टि
अनुभव शुक्ला/संदीप पाण्डेय
सलोन, रायबरेली। स्थानीय तहसील के लापरवाह कर्मचारियों सावधान होने की जरूरत है क्योंकि तहसील के तेजतर्रार एसडीएम आसाराम की नजर लापरवाह कर्मचारियों पर टेढ़ी हो चुकी है।

Company commander accused of keeping money in the name of action

जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को एक लेखपाल कि लापरवाही सामने आने पर उसे तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के साथ ही उसका तबादला कर उस हल्का क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखा कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी जाती है जिससे तहसील के लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल तहसील क्षेत्र के बिंदागंज सहरी कि निवासिनी पीड़िता नर्मदा देवी पत्नी अशोक कुमार ने बीते दिनों जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे ससुर कुंवारे पुत्र रामअवतार मृतक की वरासत प्रार्थिनी के पति अशोक के नाम दर्ज नहीं की गई। जबकि पीड़िता के ससुर कुमारी की मृत्यु बीते वर्ष 26 एक 2019 को ही हो चुकी थी। जिसके बावजूद शहरी क्षेत्र के लेखपाल अनिल कुमार सरोज द्वारा कार्यरत रहने के बावजूद बीती 30 मई 2022 तक उत्तराधिकार नहीं दर्ज किया। जिसके बाद चालबाजी से बीते दिनांक 1 जून 2022 को मृतक रामकुमार उर्फ कुमारे पुत्र राम औतार के स्थान पर अशोक कुमार पुत्र रामकुमार उर्फ कुमारें के नाम उत्तराधिकार दर्ज कराने का आदेश राजस्व निरीक्षक से करवा लिया गया।

इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने लापरवाह वह गुमराह करने वाले लेखपाल अनिल कुमार सरोज के नाम प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए लिखा कि मृतक की 4 वर्ष तक वरासत ना होना घोर लापरवाही अनुशासनहीनता व शासन एवं राजस्व परिषद के द्वारा दिए गए आदेशों अन्य आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। लेखपाल अनिल कुमार सरोज के इस कृत्य से छवि धूमिल हुई तथा मृतक के अधिकारियों को शासन द्वारा मिलने वाले लाभों से वंचित होना पड़ा। एसडीएम आसाराम के प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के साथ ही लेखपाल अनिल कुमार सरोज को बिंदागंज सहरी हल्का से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जिससे एक तरफ जहां तहसील में तैनात लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ लोग तेजतर्रार एसडीएम आसाराम के कार्यों की सराहना करने से नहीं चूक रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : नीलदीप एकेडमी की तरफ से सभी अभिभावकों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

RK Hospital And Blood Component Center

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent