स्कूटी का 70 बार कटा चालान, एक बार भी नहीं किया जमा, अब सीज होगी गाड़ी!

स्कूटी का 70 बार कटा चालान, एक बार भी नहीं किया जमा, अब सीज होगी गाड़ी!

अजय जायसवाल
गोरखपुर। एक स्कूटी का डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान कट चुका है। स्कूटी की कीमत 85 हजार रुपये है, जबकि उसका अब तक चालान 70500 रुपये का कटा है। इस मामले में यातायात विभाग ने दस ऐसे वाहनों की सूची निकाली है, जिन्होंने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस ऐसे वाहनों को नोटिस जारी करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह स्कूटी यूपी 53 डी डब्लू 0524 नंबर से पंजीकृत है. इसका पिछले साल 2022 में 37 बार चालान हुआ था, जबकि इस साल अभी तक 33 बार चालान हुआ. स्कूटी से रेड लाइट जंप करने के साथ ही हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किया गया है। दरअसल, गोरखपुर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या है। नगर निगम के चुनाव में ट्रैफिक के साथ ही जलजमाव दूसरा प्रमुख मुद्दा रहा है।
शहर में जरूरत से ज्यादा वाहनों का भार है, जिसकी वजह से कई मुख्य चौराहों पर जाम लगता है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की है।

गोरखपुर में एक ऐसे व्यक्ति का पता चला है, जिसके पिछले साल करीब 37 बार चालान कटे थे। इस साल 2023 में कुल 33 बार चालान कट चुके हैं. पिछले साल 36500 का चालान कटा था और अभी 34000 का कुल चालान कटा है। गोरखपुर के अलहदादपुर के रीड साहब धर्मशाला के रहने वाले आकाश जैन के पास एक्टिवा है, जिसका नंबर यूपी 53 डी डब्लू 0524 है. इस स्कूटी का पिछले डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान कटा है, जिसकी कुल कीमत 70500 है। लेकिन अब तक भी बार चालान नहीं जमा किया है।

गोरखपुर में वाहनों के चालान कटने की टॉप टेन की लिस्ट में सबसे ऊपर आकाश जैन हैं। साल 2022 में इनकी स्कूटी का चालान 37 बार और 2023 में 33 बार हुआ है। वहीं नौ अन्य लोग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं, जिनका 50 बार से ज्यादा बार चालान कटा है। वाहनों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने में स्कूटी और रेसर बाइक हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent