छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक सम्पन्न

छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक सम्पन्न

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि कतिपय शिक्षण संस्थानों द्वारा कतिपय छात्रों की उपस्थिति त्रृटिवश 75 प्रतिशत से कम अंकित कर आवेदन फार्म को आनलाइन अग्रसारित कर दिया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थानों से उपस्थिति प्रमाण पत्र लेकर नियमानुसार पात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन अग्रसारित एवं अपात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन निरस्त किया जाए।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नियमावली के अनुसार प्राइवेट संस्थाओं में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में जहां कक्षा-12 के प्राप्ताकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, वहां छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु बेंचमार्क कक्षा 12 की परीक्षा में 60 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक होगा। यह प्राविधान गैर प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी भी वर्ग के ऐसे छात्रों का डाटा निरस्त किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि डुप्लीकेट एकाउण्ट नंबर की श्रेणी के डाटा के सम्बन्ध में संस्थान से भी अभिलेख प्राप्त कर लिये जाये तथा पीएफएमएस तथा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख के आधार पर शुद्ध विवरण वाले छात्र का डाटा अग्रसारित किया जाय एवं त्रुटिपूर्ण डाटा को निरस्त किया जाये। उन्होने कहा कि डुप्लीकेट कास्ट सर्टिफिकेट नम्बर की श्रेणी के डाटा के सम्बन्ध में संस्थान से भी अभिलेख प्राप्त कर लिये जाये तथा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख के आधार पर शुद्ध विवरण वाले छात्र का डाटा अग्रसारित कर दिया जाये। त्रुटिपूर्ण जाति प्रमाण पत्र नम्बर अंकित करने वाले छात्र का डाटा निरस्त किया जाय। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली के अनुसार एक ही माता-पिता अथवा संरक्षक के सभी बच्चे योजना का लाभ प्राप्त करने के हकदार होंगे। ऐसे डाटा को सन्देहास्पद की श्रेणी में रखा गया है।

जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थाओं के माध्यम से छात्रों के आवेदन पत्रों की प्रति एवं आय प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर मिलान करते हुए सही डाटा अग्रसारित करें तथा त्रुटिपूर्ण डाटा निरस्त करें। एक ही पिता के दो अथवा दो से अधिक पुत्र/पुत्रियों की स्थितियों में शासनादेश में की गयी व्यवस्थानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि विश्वविद्यालयों द्वारा अपने अधीनस्थ संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों के गतवर्ष के परीक्षाफल विभाग की छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर अपलोड किये गये है। विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराये गये परीक्षाफल एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपने आवेदन पत्री में भरे गये विश्वविद्यालय पंजीयन क्रमांक/रोल नम्बर/प्राप्तांक का मिलान कराया गया, जिसमें भिन्नता के कारण सन्देहास्पद डाटा की श्रेणी में रखा गया है।

जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थाओं के माध्यम से छात्रों के आवेदन पत्रों के गत वर्ष के परीक्षा परिणाम की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर छात्र के आवेदन पत्रो से मिलान करें। यदि छात्रों द्वारा सही परीक्षा परिणाम भरा गया है तो उसे अग्रसारित किया जाये तथा त्रुटिपूर्ण डाटा को निरस्त किया जाये। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कल्याण अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि पूर्व में जनपद के समस्त विद्यालय जौनपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध थे, जो वर्तमान में आजमगढ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किये गये हैं, जिसके कारण भी उक्त समस्या उत्पन्न हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में छात्रों के सन्देहास्पद कारणों से सम्बन्धित साक्ष्यों की प्रमाणित प्रति संस्थान के माध्यम से प्राप्त कर सही छात्रों को डाटा अग्रसारित किया जाये तथा त्रुटिपूर्ण डाटा को निरस्त किया जाये। उन्होने कहा कि परीक्षाफल न निकलने अथवा छात्र द्वारा पूर्व में किये गये आवेदन में संशोधन न करने एवं संस्था द्वारा संशोधित किये गये आवेदन को अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent