सर्वेश बने योग सोशल सोसायटी के जिला प्रभारी | #TEJASTODAY

सर्वेश बने योग सोशल सोसायटी के जिला प्रभारी | #TEJASTODAY

सर्वेश बने योग सोशल सोसायटी के जिला प्रभारी | #TEJASTODAY जौनपुर। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी व अनेकों राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक संस्था योग सोशल सोसायटी (वार्डएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल गुप्ता ने जिले के गूलरघाट निवासी सर्वेश गुप्ता को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि श्री गुप्ता जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य करते हैं। उनके मनोनयन पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

जौनपुर। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी व अनेकों राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक संस्था योग सोशल सोसायटी (वार्डएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल गुप्ता ने जिले के गूलरघाट निवासी सर्वेश गुप्ता को जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि श्री गुप्ता जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य करते हैं। उनके मनोनयन पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY *खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY* https://tejastoday.com/farm-laborers-union-submitted-memorandum-to-sdm-tejastoday/ राधा—कृष्ण के अवतार में नजर आये माउंट लिटेरा जी स्कूल के बच्चे | #TEJASTODAY जौनपुर। जनपद के माउंट लिटेरा जी स्कूल में आनलाइन जूम एप के जरिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी कला को प्रस्तुत किये। जूम एप पर पूरे सेसन तक उपप्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा खुद निगरानी कर रही थी। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ने गीता में जो उपदेश दिया है उसका आज के सामाजिक जीवन में अनुकरण करना जरूरी है। आज हमारे बच्चों ने कोरोना महामारी में जो आनलाइन अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे वह बधाई के पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent