पुलिस के हत्थे चढ़ा चन्दन तस्कर गिरोह, लाखों का माल बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा चन्दन तस्कर गिरोह, लाखों का माल बरामद

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली क्षेत्र से डकैतों के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर जगत राम कनौजिया के पर्यवेक्षण में सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे अरकाश पुत्र अजय कुमार, अजय पुत्र कोचिस, जलबाज पुत्र अजय, खेलवर पुत्र जानी, संजू पुत्र मन्टु, एलवर पुत्र अर्जुन, अर्जुन पुत्र कुंजी लाल व जरकास पुत्र दरकास को ओबरी जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर लिया गया। अभियुक्त की बताने पर ओबरी जंगल से चन्दन की लकड़ी के 5 बोटे व कब्जे से कुल 590 ग्राम अवैध स्मैक, एक सफेद धातु की सिल्ली को बरामद किया गया है। अभियुक्त परादी गैंग के सदस्य हैं तथा एक जगह स्थायी निवास नहीं करते हैं।गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तथा कस्बों में घूम—फिरकर रेकी करते हैं और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र से चन्दन के 3 हरे पेड़ काटे गए थे जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। फरवरी में दक्षिण टोला बंकी, आर्मी क्षेत्र की बाउण्ड्री के पीछे बने मकानों का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। अभियुक्तों ने चोरी से प्राप्त चांदी के जेवरात की सिल्ली बना लिया था और इसको बेचना चाह रहे थे किन्तु बेच नहीं पाए थे। घटना करने के उपरान्त प्राप्त रुपयों को यह आपस में बांट लेते हैं तथा सामान को चलते—फिरते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent