बालू माफियाओं ने पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा

बालू माफियाओं ने पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा

श्याम सुन्दर पाण्डेय
कैमूर (बिहार)। थाना क्षेत्र दुर्गावती के अंदर बालू माफियाओं ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार को बंधक बना सुनसान जगह में ले जाकर पीटा और सामूहिक रूप से अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया मतलब मुंह में पेशाब कर डाला। सोमवार की सुबह पत्रकार अपने गांव से कस्थरी नहर से होते हुए बाइक से जा रहे थे कि कर्णपुरा ओवरब्रिज से होते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का जखीरा आता हुआ कस्थरी चौराहे के पास दिखाई दिया। जिसके बाद पत्रकार ने अपनी गाड़ी रोक दी और अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों का फोटो और वीडियो बनाना प्रारंभ किया।

इस वाक्या को देखकर ओवरलोडेड बालू के पीछे चल रहे संरक्षण देने वाले बालू माफियाओं ने पत्रकार के पास आकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार रोक दी। तथा गाड़ी से उतर कर पत्रकार को जबरदस्ती हथियार के बल पर उठाकर अपनी गाड़ी में बंधक बना लिया। तब तक उसके सहयोगी बालू के संरक्षण देने वाले भी अपनी गाड़ी लेकर आ गए। जहां से एक रेलवे लाइन के बगल में सावठ गांव के पास सुनसान जगह में ले जाकर मारपीट करने लगे। मानवता की सारी हदें तब पर कर दी जब बालू माफियाओं के द्वारा सामूहिक रूप से थूके हुए थूक को चाटने का आदेश दिया गया। हथियारों के भय से आखिरकार थूकको पत्रकार को चाटने पर मजबूर होना पड़ा।

उसके बाद माफियायो का जी नहीं भरा तो बालू माफियाओं ने बारी बारी से मुंह में पेशाब कर डाला। इसके बाद लात घुसा थप्पड़ से पिटाई शुरू कर दी। यह तबतक जारी रहा जब तक पत्रकार बेहोश नहीं हो गया। उसके बाद बालू माफिया छोड़कर भाग निकले। कुछ घंटों के बाद पत्रकार को जब होश आया तो किसी तरह से अपने गांव पहुंचा। जहां से सरपंच और कुछ सहयोगीयो के साथ आकर दुर्गावती थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद तथा अन्य दस के खिलाफ अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई। पत्रकार ने बताया कि मैं सभी को चेहरे से पहचानता हूं देखे जाने के बाद सभी को पहचान लूंगा। इस संबंध में थाना प्रभारी ने आवेदन ले प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कुछ साल पहले कैमूर एसपी रहि हरप्रितकौर के साथ बालू माफियाओं के द्वारा हरप्रीत कौर के ऊपर प्रशासन की मौजूगी मे गोली चला दी गई थी तो अन्य अधिकारियों के साथ कई बार झड़प और धक्का मुक्की मारने का प्रयास भी किया गया। यदि प्रशासन इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कार्रवाई नहीं करता है तो इस मामले को ऑल इंडिया प्रेस काउंसिल में ले जाने का काम किया जाएगा। ताकि इस अमानवीय कृत्य मे सनलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा सके।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent