मृत छात्रा के घर पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल

मृत छात्रा के घर पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग

मुकेश तिवारी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा को 28 हजार रुपये की छात्रवृत्ति न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मृतक छात्रा के घर पहुंचा और घटना पर परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छात्रवृत्ति न मिलने पर छात्रा ने आत्महत्या की है। यह सरकार की संवेदन हीनता है। सिस्टम में खराबी है जिसके चलते छात्रा को आत्महत्या जैसा कदम उठाया।प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना बड़ागांव के बराठा गांव निवासी संजना कुशवाहा पुत्री कालका प्रसाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से खेल कोटे से स्तातक कर रही थी। वह एनसीसी कैडेट भी थी। पिता खेती-किसानी करते हैं लेकिन अधिक सम्पत्ति व आय न होने परिवार परेशान था। मृत छात्रा संजना ने आगे की पढ़ाई जारी रखने को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे छात्रवृत्ति नहीं मिली, इससे बह परेशान थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि छात्रा होनहार और प्रतिभाशाली थी। कई प्रतियोगिताओं में उसने बहुत मेडल जीते है। भाला फेंक प्रतियोगिता में भी वह 38 मीटर लंबा भाला फेंकती थी जिसकी मौत से प्रदेश के छात्र छात्राओं में रोष है।
प्रतिनिधिमंडल ने शोक व्यक्त करते हुए इस घटना को सरकार की संवेदनहीनता बताया। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक अनिल प्रधान पटेल, इं विनीत कुशवाहा, पूर्व विधायक सतीश जतारिया, सीताराम कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अस्फान सिद्दीकी उमाशंकर यादव, संजय पाल, विजय कुशवाहा, जितेन्द्र पाल, विजय झांसिया, मोहर सिंह राठौर, संजीव कुशवाहा, संदीप वर्मा, शकील खान, अन्य मकरानी, गौरव यादव, जगमोहन सेमरी, प्रज्वल यादव, मीरा रायकवार, फारुख शेख,अमित कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, नीरज यादव, आरिफ खान, नवीन यादव, जाहिद मंसूरी आदि नेता मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent