अपहरणकर्ता को आरपीएफ ने पकड़ा

अपहरणकर्ता को आरपीएफ ने पकड़ा

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। गाड़ी संख्या 12296 अप (दानापुर -बेंगलुरु) संघमित्रा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 4 चेकिंग के दौरान, प्रभारी निरीक्षक डीडीयू द्वारा प्राप्त फोटो के मिलान में उक्त गाड़ी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक राम नरेश राम स उ नि गौतम कुमार सिंह एवं महिला आरक्षी स्नेहलता व महिला आरक्षी माधुरी उक्त गाड़ी में छानबीन किया गया, तो फोटो के अनुरूप एक महिला तथा एक पुरुष कोच संख्या B1 में बर्थ संख्या 17, 18 पर बैठे मिले। संदेह की पुष्टि हेतु दोनो से नाम पता पूछने पर उन्होंने क्रमश नाम पता ममता कुमारी उम्र लगभग 32 वर्ष, पति- धनंजय प्रसाद सिंह, निवासी -केनोलिया, पोस्ट- लखपूरा, थाना -बाराहाट, जिला बांका (बिहार) तथा अभिषेक कुमार सिंह उम्र लगभग 28 बर्ष, पिता -लक्ष्मीकांत सिंह, निवासी -डाडा ,थाना -बांका जिला बांका (बिहार) बताया। महिला से पूछने पर बताया कि वो उस व्यक्ति के साथ दानापुर से बंगलौर काम करने के लिए जा रही है।

बाद उचित पहचान सत्यापन उपरांत दोनो को गाड़ी से उतार कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। प्राथमिक जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभिषेक कुमार सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाना बांका में महिला के पति धनंजय प्रसाद सिंह द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिस के संबंध में स्थानीय थाना बांका में कांड संख्या (बी) आईपीसी, तथा दूसरा शिकायत पत्र अपहरण के संबंध में दिनांक -18/11 /2022 को दिया गया है। उक्त मामले के विवेचक कृत्या कांत एएसआई बांका थाना द्वारा एक लिखित आवदेन पकड़े गए व्यक्ति अभिषेक सिंह के विरुद्ध दर्ज मुकदमा का प्रसंग देते हुए अभियुक्त को एवं महिला को अपने साथ लेकर गए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent