मजरा के कहरपुरवा गांव की सड़कें खस्ताहाल, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे कोई सुध

मजरा के कहरपुरवा गांव की सड़कें खस्ताहाल, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे कोई सुध

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
सादुल्लानगर, बलरामपुर। उतरौला तहसील के अन्तर्गत विकास खण्ड क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मुबारकपुर के मजरा कहरपुरवा गांव की सभी सड़के चकमार्ग की हालत बहुत ही खस्ता हाल है। सभी चकमार्गों में अभी तक कोई खड़ंजे या आरसीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। अब तक बहुत से प्रधान आये गये मगर इस गांव की सड़कों का कायाकल्प किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया है। केवल इलेक्शन के समय वोट लेने के लिए बड़ी बड़ी वादे करके अपना काम बना लेते हैं, मगर जब विकास की बात आती है।

न प्रधान और न ही कोई विधायक एवं सांसद इस गांव की खबर लेने नहीं आते हैं। इस गांव की सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है कि जरा सी बरसात होने पर गांव वालों का घर से निकलना दूभर हो जाता है। इस गांव में लगभग 400 सौ के पार वोटर हैं जिनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति (एससी) वोटर हैं। आज तक जितने भी ग्राम प्रधान हुए किसी ने भी इस गांव में विकास कार्य नहीं कराया है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सड़कों को लेकर जो अपना विज़न बनाया था, वह इस गांव में दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलती। अगर कहीं पर खड़ंजा 15—20 वर्ष पहले बनी भी थी, वह भी सब टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं। सभी जनप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। आखिर कब होगी? इस गांव की विकास जिसको लेकर सैकड़ों गांव वाले आस लगाकर बैठे हुए हैं या फिर यह एक सपना बनकर रह जायेगा न ही जल निकासी का कोई व्यवस्था है जबकि प्रयाप्त रुप से गांव में छोटे—छोटे तालाब भी मौजूद हैं जिसकी साफ सफाई भी नहीं हुआ है और उस तालाब पर काफी अतिक्रमण भी कुछ लोगों द्वारा कर लिया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent