- Advertisement -
जौनपुर। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण एवं जरूरतमंदों में राहत सामग्री भी वितरित किया।
धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में युवा सपा नेता ऋषि यादव ने दिव्यांगों, बच्चों व ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस दौरान ऋषि यादव ने समाजवादी कुटिया के बच्चों को ड्रेस व मास्क वितरित किया। वहीं क्षेत्र के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के टॉपर बच्चों को समाजवादी कुटिया के माध्यम से सम्मानित किया।
श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीणों को लगभग 500 पौधा वितरित किया गया। बच्चों को खीर, बिस्किट, फल, कॉपी, किताब वितरित किया। साथ ही समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्रक ग्रामीणों में वितरित कर जागरूक किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, डा. सूबेदार सिंह, रामवृक्ष निषाद, चंदन निषाद, कमलेश निषाद, श्याम बिहारी गिरी, अशोक गौड़, शिवशंकर यादव, सीपी यादव, शिवकुमार यादव, उमेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, रामकृपाल, बाबा भारती, मुसाफिर भारती, जिलाजीत, बृजेश निषाद, आनंद आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -