विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा अमित किशोर एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि राजस्व वसूली पर कहा कि माह के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली कराई जाए, सभी अवर अभियंताओं से कहा कि आपके क्षेत्र में जर्जर तार, खंभा, ट्रांसफार्मर, क्षमता वृद्धि आदि विद्युत के जो कार्य कराए जाने हैं, उसका भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें, इस पर जिलाधिकारी अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि इसमें आप बैठक करके विद्युत व्यवस्था के जो कार्य कराए जाने हैं, उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें।

जिलाधिकारी ने जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत वसूली शत-प्रतिशत कराएं। प्रबंध निदेशक ने सभी उपजिलाधिकारियों खंड विकास अधिकारियों तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि शासन द्वारा जनपद की आबादी के सापेक्ष आईटीआई डिप्लोमा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों एवं एसएचजी की महिलाओं से हाउसहोल्ड सर्वे कराकर नए विद्युत संयोजन कराए जाएं, इसके लिए उन्हें पारश्रमिक भी दिया जाएगा।

चित्रकूट क्षेत्र में विद्युत 24 घंटे संचालित रहे, इसके लिए भी कार्य योजना बनाएं, चित्रकूट धर्म नगरी है तीर्थ क्षेत्र के लिए भी एवं जो बाढ़ के दौरान क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं वहां की विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी प्रस्ताव बनाया जाए, शहर में विद्युत केबल के अंडर ग्राउंड के कार्य पर प्रगति न होने पर निदेशक टेक्निकल को निर्देश दिए कि दोनों अधिशासी अभियंताओं से जवाब तलब किया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए की मैन पावर बढ़ाकर कार्य को तेजी से कराया जाए जो भी निर्माण कार्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है, उसमें तेजी लाएं जो शासन से समय सीमा निर्धारित की गई है।

उसी के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाए उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए इनके कार्यों की समीक्षा भी की जाए, 1912 में जो समस्याएं प्राप्त हो उसका तत्काल निस्तारण कराएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो विद्युत कनेक्शन के कार्य अवशेष है उन्हें तत्काल कराएं, उन्होंने अधीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए जनपद चित्रकूट में जो भी कार्य कराए जाना है उनका प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी आपको अच्छे कार्य करने के लिए मिले हैं जो भी समस्या हो, उसको जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजें ताकि जनपद में कार्य कराया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को जनपद चित्रकूट में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बधाई भी दी।

निदेशक टेक्निकल आगरा बीएम शर्मा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि एक भी पावर ट्रांसफार्मर खराब नहीं होना चाहिए इसके अलावा जो भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं तो उन्हें तत्काल बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा ओवर लोड किसी भी ट्रांसफार्मर पर नहीं होना चाहिए नहीं तो मैं संबंधित अवर अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा, अंडर ग्राउंड विद्युत केबल प्रक्रिया में प्रगति कराई जाए। जिन कनेक्शन धारकों को एक किलो व दो किलो वाट के कमर्शियल कनेक्शन दिया था उनके विद्युत बिल बकाया है तो उनका बिल जमा कराकर पीडी कराकर नया विद्युत संयोजन दिया जाए क्योंकि शासन द्वारा कृषि के क्षेत्र में किसानों को सिंचाई करने हेतु विद्युत निःशुल्क की गई है।

मुख्य अभियंता कमर्शियल आगरा राम प्रकाश ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि विद्युत व्यवस्था का सही संचालन कराया जाए जो विद्युत हम बेचते हैं, उसी से हम जो वसूली करते हैं तो विद्युत खरीदते हैं। पुलिस व प्रशासन से अपेक्षा है कि उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा करें। जनपद में आबादी के अनुसार विद्युत संयोजन नहीं है। भारत सरकार की ओर से सौभाग्य योजना लागू की गई थी जिसमें अभी भी संतृप्त नहीं हुआ है। जनपद में कुल कनेक्शन 1 लाख 70 हजार हैं जो जनपद की आबादी के अनुसार विद्युत संयोजन नहीं है। शासन द्वारा जो यह सर्वे कराकर विद्युत संयोजन का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें जो प्रपत्र दिया जाएगा।

मार्च के बाद से कोई भी विद्युत बिल गलत नहीं होना चाहिए अगर है तो उसे ठीक कराकर उपभोक्ता को सहूलियत दी जाय। जो भी कनेक्शन होंगे, उसकी पहली मीटर रीडिंग अवर अभियंता द्वारा की जाएगी तथा उपखंड अधिकारी द्वारा पर्वेक्षण किया जाएगा। लाइन लास्ट में दोनों डिवीजन कार्य में प्रगति कराएं। उन्होंने उपखंड अधिकारियों तथा अवर अभियंताओं से कहा कि एल एमबी-2 के जो विद्युत बिल बकाया है, उनको शत-प्रतिशत जमा कराएं। एलएमबी-6 के कार्यों को भी पूर्ण कराया जाए नेवरपैड का जो लक्ष्य दिया गया है उसको भी पूरा किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने प्रबंध निदेशक का बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि जो विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं, उसी के अनुसार सभी विभाग व विद्युत विभाग मिलकर कार्य करेंगे।

बैठक में मुख्य अभियंता विद्युत बांदा सुनील कपूर, उपजिलाधिकारी कर्वी राज बहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता शहर आरएस वर्मा, ग्रामीण केके वर्मा सहित विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent