देश की एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प

देश की एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प

भारत माता की जय के साथ वंदे मातरम का हुआ उद्घोष
जीपी वर्मा
बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर क्षेत्र के सभी वार्डो में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। तहसील वार्ड में काशीराम कॉलोनी के निकट स्थित पार्क में भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

अपने संबोधन में आरएसएस के विभाग प्रचारक संजय ने कहा कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। हम अपने देश को भारत माता कहते हैं। इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया। राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन शबरी के बेर खा कर समरसता का संदेश भी दिया।

ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए। इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया। यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई। मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ। ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से वाकिफ कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए आरएसएस ने भारत माता के पूजन का सिलसिला शुरू किया है।

देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता का पूजन बेहद जरूरी है। ओज कवि साहब नारायण शर्मा ने जब पढ़ा कि ‘मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते, मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए’ तो मौजूद लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान बार अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, नगर संघचालक विष्णु प्रताप सिंह, नगर कार्यवाह शैलेंद्र, बस्ती प्रमुख श्रीश, उदय प्रताप सिंह, विमल, विजय आनंद बाजपेई, डॉक्टर अनीता सिंह, हरीश मिश्रा, चंद्रहास रावत, रोहिताश्व दीक्षित, सुषमा शर्मा, अमित वर्मा, अजय दीप, धीरज मिश्रा, सुमित सिंह, इंदु श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, सर्वेश अवस्थी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent