निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल में फेरबदल

कौशाम्बी और पिपरी थानाध्यक्ष को भेजा गया लाइन, दो दर्जन इधर से उधर

निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल में फेरबदल

Reshuffle in inspector, sub-inspector and constable

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल सामिल हैं। पिपरी थानाध्यक्ष रहे दिनेश सिंह परिहार को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके स्थान पर मोहब्बत पुर पइंसा थानाध्यक्ष रहे बृजेश करवरिया पिपरी थाना की कमान अपने हाथ में लेंगे। महिला निरीक्षक सुशीला तिवारी को भी कौशांबी थाना से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है। महिला उपनिरीक्षक नीलम राघव को महिला थानाध्यक्ष से कौशांबी थाना का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक उर्मिला सिंह को परिवार परामर्श केंद्र से महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक जगदीश कुमार को पश्चिम शरीरा थाना से मोहब्बतपुर पइंसा थाना की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। पिपरी थाना में अतिरिक्त निरीक्षक रहे राजेंद्र वर्मा को चायल सर्किल आईटी एक्ट की विवेचना के लिए थाना सराय अकिल भेजा गया है। उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह को प्रभारी फील्ड यूनिट से साइबर थाना के लिए भेजा गया। उपनिरीक्षक प्रमेश कुमार को चौकी प्रभारी हररायपुर से प्रभारी फील्ड यूनिट बनाया गया। उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह को सराय अकिल थाना से चैकी प्रभारी हररायपुर बनाया गया। उपनिरीक्षक विपिन यादव को चौकी प्रभारी चम्पहा से पुलिस लाइन भेजा गया। उपनिरीक्षक राकेश राय को करारी थाना से चौकी प्रभारी चंपहा बनाया गया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार को अफजलपुर वारी चौकी से हटाकर पश्चिम शरीरा थाना भेजा गया।
चौकी प्रभारी सिंघिया उपनिरीक्षक संतोष चैरसिया को सिंघिया चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी अफजलपुरवारी बनाया गया। उपनिरीक्षक नीरज उपाध्याय को मोहब्बतपुर पइंसा थाना से हटाकर चौकी प्रभारी सिंघिया बनाया गया। उपनिरीक्षक धीरज जायसवाल को साइबर थाना से पुलिस लाइन भेजा गया। साइबर थाना में तैनात उपनिरीक्षक विश्वनाथ पाल को पुलिस लाइन भेजा गया। चौकी प्रभारी मूरतगंग अवधराज यादव को संदीपन घाट थाना भेजा गया। हब्बूनगर चौकी प्रभारी जयंत गुप्ता का स्थानांतरण चौकी प्रभारी मूरतगंज के लिए हुआ। उपनिरीक्षक रणजीत सिंह कड़ाधाम थाना से हब्बुनगर चौकी प्रभारी बनाया गया।
उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौकी प्रभारी सिराथू से चैकी प्रभारी चयल बनाए गए। उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह थाना करारी से चौकी प्रभारी सिराथू बनाया गया। उपनिरीक्षक भगवान सिंह चायल चौकी प्रभारी से थाना पिपरी भेजे गए। उपनिरीक्षक रामलाल पुलिस लाइन से न्यायालय की सुरक्षा के लिए भेजे गए। हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार पुलिस लाइन से थाना संदीपन घाट स्थानांतरित हुए। महिला कांस्टेबल शालिनी उत्तम महिला थाना से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सिराथू भेजी गई हैं। कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह थाना मोहब्बतपुर पइंसा से पुलिस लाइन भेजा गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent