दो सर्किलों क्षेत्रों का जिम्मा सम्भालने वाले रेंजर साहब अवैध कटान पर नहीं लगा पा रहे अंकुश

दो सर्किलों क्षेत्रों का जिम्मा सम्भालने वाले रेंजर साहब अवैध कटान पर नहीं लगा पा रहे अंकुश

लालगंज व सलोन वन क्षेत्र का मिला है जिम्मा, दोनों जगह फल-फूल रहा अवैध कटान का धंधा
दिन भर धड़ल्ले से होती है अवैध कटान, जानकर भी जिम्मेदार बने अंजान
अनुभव शुक्ला
लालगंज/सलोन, रायबरेली। सूबे की सत्तासीन योगी सरकार भले ही वन संरक्षण के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए जनपद में खर्च कर पौधरोपण करवाती हो किंतु जनपद के वन रक्षक ही लकड़हारों को संरक्षण देकर हरियाली के भक्षक बने हुए हैं। दिन भर धड़ल्ले से प्रतिबंधित लकड़ियों को खुल्लमखुल्ला काटकर जिले की हरियाली उजाड़ी जा रही है।

यूं तो पूरे जिले की हरियाली धड़ल्ले से उजड़ रही है किन्तु लालगंज तथा सलोन वन क्षेत्र में अवैध कटान का धंधा काफी अर्से से फल-फूल रहा है। इसका कारण यह भी है की इन दोनों सर्किलों का जिम्मा एक ही रेजर के जिम्मे है।

यदि सलोन या लालगंज सर्किल में से किसी एक जगह पर अवैध कटानों पर अंकुश लग जाता तो यह माना जाता की एक रेंजर ( वन रक्षक) कितना संभाले किंतु लालगंज और सलोन दोनों सर्किल क्षेत्रों में ताबड़तोड़ हरियाली पर धड़ल्ले से चल रहे आरे साफ तौर से यह साबित कर रहा है की कहीं साहब के लकड़हारों तार तो नहीं जुड़े? पहले हम आपको सलोन सर्किल का बता रहे हैं जहां पूरे गोडियन, लाला का पुरवा, रामीपुर, दिलावलपुर, मऊ पूरे लोकई, रामनगर सहित कुछ अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से महज दस दिनों के ही अंदर प्रतिबंधित वृक्षों के अवैध कटान हुए किंतु कार्यवाही का स्तर शून्य सा रहा।

वहीं अब हम आपको लालगंज सर्किल के सरेनी थाना क्षेत्र स्थित गेगासों चौकी से चंद कदम दूरी पर खुल्लमखुल्ला हुए अवैध कटान का प्रकरण बता रहे हैं जहां शिवपुरी गांव में इलेक्ट्रॉनिक आरे से वनमाफियो ने कई पेड़ों को उजाड़ दिया। लालगंज सर्किल के ही सरेनी ब्लाक स्थित रामपुर, रालपुर, गेगासों, शिवपुरी, बैरुआ, दौलतपुर सहित कुछ अन्य स्थानों दो दिनों पूर्व धड़ल्ले से आरे चलते रहे किंतु बेखौफ वन माफियो पर नकेल कसने में दो सर्किलों का जिम्मा अपने सिर पर उठाने वाले रेंजर साहब लाचार सा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, इन दोनों सर्किलों पर आरा मशीनों पर अवैध कटान की लकड़ियों की खेप रखी है। हो कुछ भी किंतु इन दोनों सर्किलों में धड़ल्ले से इन दिनों अवैध कटान का गोरखधंधा फल-फूल रहा है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब लालगंज तथा सलोन सर्किल की हरियाली उजड़कर वन माफियाओं के भेंट चढ़ जायेगी।

सलोन हो या लालगंज, पुलिस का नहीं मिलता सहयोग, फिर भी कर रहे कार्यवाही रेंजर
वहीं इस बाबत जानकारी लेने पर सिस्टम से लाचार दोनों सर्किलों का जिम्मा संभालने वाले वनरक्षक (रेंजर) ने बताया कि सलोन सर्किल हो या फिर लालगंज सर्किल इन दोनों जगहों पर हो रही अवैध कटानों में पुलिस का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। लालगंज के गेगासों चौकी से चंद कदम दूरी पर ही अवैध कटान था परंतु पुलिस का सहयोग नहीं मिला। वहीं सलोन सर्किल में हुई अवैध कटानो पर कहा की फायरेक्टर की तबीयत खराब थी जिससे जानकारी देर में हो पाई। दोनों सर्किलों के जो भी लकड़हारे हैं, उन सब पर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent