रेलवे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेके वाराणसी प्रभात सिह द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों, सरकुलेटिंग एरिया आदि स्थानों पर लोकसभा चुनाव ए०पी० के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में निरीक्षक सन्तोष सिंह, उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय चौकी प्रभारी काशी, हे0का0 अनूप सिंह, का0 सुमित सिंह, म०हे0 का किरन निषाद, मका, संगम सिंह, का पंकज शर्मा, का0 रामेश्वर राम चौकी काशी बाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी तथा आरपीएफ पोस्ट केण्ट वाराणसी के एएसआई राकेश सिंह, का० प्रमोद यादव तथा सीआईबी के कार, सरोज राम के रवाना होकर पूर्व में हुई घटनाओं के सम्बन्ध में सरकुलेटिंग एरिया चौकी काशी में मौजूद थे। उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा की सूचना पर प्लेट फार्म नम्बर 1 के पूर्वी छोर वाराणसी की तरफ काशी नाम पट्टिका के पास से एक नफर अभियुक्ता रुपा पत्नी बंटी निवासी विजय नगर विस्तार थाना कनौता जिला जयपुर राजस्थान को समय 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता रुपा उपरोक्त की जमा तलाशी में उसके कब्जे से गोटप्पू भवानी के नाम का आधार कार्ड की छायाप्रति व उसमें लिपटा हुआ 1000 रु० सम्बन्धित धारा 379 भादंवि तथा एक अदद रियल मी मोबाइल जिसका आईएमईआई नं0 864211055088171, 864211055088163 सम्बन्धित धारा 379 भादंवि बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्ता रुपा उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent