रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के विधिक सलाहकार सुनीता आनन्द का लखनऊ में हुआ आगमन

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के विधिक सलाहकार सुनीता आनन्द का लखनऊ में हुआ आगमन

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। रेलवे द्वारा अपने विधिक एवं कानून संबंधी कार्यों में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं, उनके उचित क्रियान्वयन एवं विधिक मामलों के शीघ्र निस्तारण करने। साथ ही इन कार्यवाहियों के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को दूर करके एक सुगम एवं पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाकर विधिक प्रकरणों का निर्धारित समय पर निराकरण करते हुए न्यायिक मामलों के उचित निपटान जैसे अनेक बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से विधिक सलाहकार सुनीता आनंद का उप निदेशक (विधि) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली लासंग योल्मो एवं उप-महाप्रबंधक (विधि) उत्तर रेलवे नई दिल्ली, विपुल गोयल के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में आगमन हुआ।

इस दौरान सुनीता आनंद ने लखनऊ स्थित उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय में पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा से भेंट कीं। तदोपरांत कार्यालय के सभागार में आयोजित विधिक मामलों की मीटिंग में सम्मिलित होकर मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली कानूनी एवं न्यायिक प्रकरणों संबंधी प्रक्रियाओं से अवगत होते हुए मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में उठाये जाने वाले क़दमों पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी, मंडल के समस्त विभागाध्यक्षों तथा मंडल के विधिक अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया तथा सुगम एवं पारदर्शी नीतियों को अपनाकर विधिक संबंधी समस्त प्रकरणों को यथासमय संपन्न करने की बात को प्रमुखता से कहा तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी पारित किये।

उन्होंने मंडल के विधिक संबंधी मामलों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सम्पूर्ण कार्य की समीक्षा की एवं प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं, लंबित केसों, अधिवक्ताओं की आवश्यकता एवं नियुक्ति, रेलवे के पक्ष एवं विपक्ष में न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय, प्रकरणों की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं कमी का आंकलन, न्यायालय शुल्क एवं विधिक क्रियाओं में व्यय होने वाली धनराशि का विवरण जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए इन पर गहनतापूर्वक मंत्रणा की तथा सुगम एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली का निर्धारण करते हुए कार्य करने की सलाह दी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent