पहचान छिपाने के लिये की गयी पुजारी की हत्या

पहचान छिपाने के लिये की गयी पुजारी की हत्या

तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र में विगत 26 मई को हुई हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश चंद की हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त देशराज को जेल भेजा गया है। पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया। प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डिजिटल साक्ष्य से घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अभियुक्त देशराज पुत्र सम्पतराम निवासी सराय बरई थाना टिकैतनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त देशराज ने पूछताछ पर बताया कि वह नशे का आदी है और शराब न मिलने पर धतूरे आदि का बीज खा लेता है। इसी नशे के कारण पूर्व में भी कई लोगों से मेरी मारपीट हो जाती थी। विगत 25 मई को सरायबरई चौराहे पर मैं एक दुकान पर खड़ा था कि उसी समय हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्रसाइकिल से आये। वह बात कर रहे थे कि गेहूं बेचकर 10 हजार रूपये मिले हैं, कल रूपये जमा करने रामसनेहीघाट जाऊंगा। मुझे भी रूपये की आवश्यकता थी क्योंकि एक आदमी ने 50 हजार रुपये में मेरी शादी कराने की बात कही थी। उस दिन मैंने शाम को शराब पी और रात को करीब 1 बजे मन्दिर गया। मैंने रूपये निकालने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो बाबा जग गये और पहचान जाने के डर से मैंने बगल में रखे सरिया से बाबा के सिर पर वार किया। बाबा के चिल्लाने पर उनके चेहरे पर उसी सरिया से प्रहार किया। सरिया को नहर पुलिया के पास झाडियों में फेंक दिया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से घटना के समय अभियुक्त की उपस्थिति घटनास्थल के आस-पास होने की पुष्टि हुई है। अभियुक्त से प्राप्त कपड़ो पर खून के छींटे भी मिले हैं जिनकी पुष्टि मानव रक्त के रूप में हुई है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent