थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रजापति समाज ने किया सम्मानित

थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रजापति समाज ने किया सम्मानित

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। अहिरौला थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह का शनिवार को जिले से पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों ने माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत थानाध्यक्ष ने कहा कि संविधान और सरकार ने हमें जो जिम्मेदारियां दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का प्रयास कर रहा हूं। समाज की बुराइयों को रोकना अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना, यही हमारी प्राथमिकता है।

पुलिस और समाज के लोग मिलकर अगर काम करें तो निश्चित तौर से अपराध का समापन होगा आराधना हत्याकांड ने हम लोगों की आत्मा को भी पूरी तरह से झकझोर दिया था। ऐसे अपराधी को पकड़ना भी हमारे लिए चुनौती थी लेकिन अपराधी कितना भी बड़ा हो लेकिन कानून से बड़ा कोई नहीं।

उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा जनपद आजमगढ़ के अध्यक्ष चंद्रभान प्रजापति संगठन के साथ अहरौला थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए उनको सम्मानित किया। साथ ही कहा कि बीते 15 नवंबर को अहिरौला के दुर्वासा में इसहाकपुर की गांव की हमारे बिरादरी की बेटी को हत्यारों ने टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। ऐसे अपराधियों को पकड़ना एक चुनौती बन गई थी लेकिन 10 दिन के अंदर ही इतने बड़े अपराध का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष ने अपराधियों को पकड़कर जेल तक पहुंचाने का काम किया।

जिस तरह से यहां की पुलिस ने काम किया है और निश्चित तौर से सम्मानित होने का हकदार है। समाज में बुराई और अपराध को रोकने में अगर सही तरीके से पुलिस काम करती है तो निश्चित तौर से उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रशेखर प्रजापति, मनोज भार्गव, अजय प्रजापति, राम लखन प्रजापति, कन्हैया लाल प्रजापति, राम अवध प्रजापति, श्यामदेव प्रजापति, जयराम प्रजापति, फौजदार प्रजापति, राममिलन प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent