बाइक हटाने के विवाद को लेकर प्रधान को मारी गोली | #TEJASTODAY

बाइक हटाने के विवाद को लेकर प्रधान को मारी गोली | #TEJASTODAY

बाइक हटाने के विवाद को लेकर प्रधान को मारी गोली | #TEJASTODAY हांथ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी जिला अस्पताल में भर्ती बृजेश विश्वकर्मा फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है मगर जिले में दबंगो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला आया है खखरेडू थाना क्षेत्र का जहां बीच बाजार ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने कोशिश की गई। घटना खखरेडू थाना क्षेत्र के कोट गांव की है जहां पर ग्राम प्रधान मशर्रत को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें गोली हांथ में लगने से प्रधान के जख्मी होने की सूचना पर परिजनों ने इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों ने गोली मारने की वजह चुनावी रंजिश बताया और बताया कि पिछले वर्ष भी गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसपर नदी में कूदकर प्रधान द्वारा जान बचाई गई थी साथ ही परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप है कि अगर पहले ही अपराधियों पर कार्यवाई की जाती तो शायद आज यह घटना नहीं होती वहीं प्रधान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है वहीं पुलिस बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने प्रधान को गोली मारकर फरार हो गए हैं जिसपर परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

हांथ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी जिला अस्पताल में भर्ती

बृजेश विश्वकर्मा
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है मगर जिले में दबंगो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला आया है खखरेडू थाना क्षेत्र का जहां बीच बाजार ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने कोशिश की गई। घटना खखरेडू थाना क्षेत्र के कोट गांव की है जहां पर ग्राम प्रधान मशर्रत को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें गोली हांथ में लगने से प्रधान के जख्मी होने की सूचना पर परिजनों ने इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं परिजनों ने गोली मारने की वजह चुनावी रंजिश बताया और बताया कि पिछले वर्ष भी गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसपर नदी में कूदकर प्रधान द्वारा जान बचाई गई थी साथ ही परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप है कि अगर पहले ही अपराधियों पर कार्यवाई की जाती तो शायद आज यह घटना नहीं होती वहीं प्रधान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है वहीं पुलिस बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने प्रधान को गोली मारकर फरार हो गए हैं जिसपर परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध जारी रहेगा संघर्षः लाल प्रकाश राही | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत खेत मजदूर किसान संग्राम समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा मुरकी, काशीदासपुर व सेनापुर में सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। मुरकी में कैलाश राम के नेतृत्व में खेत मजदूर किसान संग्राम समिति व नवोदय युवा मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। वहीं सेनापुर में प्रगतिशील नौजवान चेतना मंच दिशा संगठन के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। ग्रामसभा काशीदासपुर में अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति ने प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के प्रांतीय सचिव लाल प्रकाश राही ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जनता के हितों को ताक पर रखकर देश की प्राकृतिक संपदा के साथ ही औद्योगिक संसाधनों को कार्पोरेट घरानों को बेच रही है। पर्यावरण को संरक्षित करने वाले जल, जंगल, जमीन को भी कार्पोरेट के हाथों बेच रही है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक संसाधनों का निजीकरण खत्म नहीं हो जाता हैं। इस मौके पर महेंद्र प्रताप, दयाराम, सतेंद्र, शिवनारायण, रवि गौतम, अंजली, रोशन, सुभाष, धर्मेंद्र गुप्ता, अग्निवेश, राजन, शोभा राम, क्रांति कुमार, साहब लाल, जितेंद्र कुमार, अरविंद, पूजा, प्रतिमा आदि मौजूद रहे। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY बाइक हटाने के विवाद को लेकर प्रधान को मारी गोली | #TEJASTODAY हांथ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी जिला अस्पताल में भर्ती बृजेश विश्वकर्मा फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है मगर जिले में दबंगो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला आया है खखरेडू थाना क्षेत्र का जहां बीच बाजार ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने कोशिश की गई। घटना खखरेडू थाना क्षेत्र के कोट गांव की है जहां पर ग्राम प्रधान मशर्रत को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें गोली हांथ में लगने से प्रधान के जख्मी होने की सूचना पर परिजनों ने इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों ने गोली मारने की वजह चुनावी रंजिश बताया और बताया कि पिछले वर्ष भी गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसपर नदी में कूदकर प्रधान द्वारा जान बचाई गई थी साथ ही परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप है कि अगर पहले ही अपराधियों पर कार्यवाई की जाती तो शायद आज यह घटना नहीं होती वहीं प्रधान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है वहीं पुलिस बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने प्रधान को गोली मारकर फरार हो गए हैं जिसपर परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent