हादसों को न्योता दे रहे सड़क पर बने गड्ढे

हादसों को न्योता दे रहे सड़क पर बने गड्ढे

योगी सरकार द्वारा कई बार चला गड्ढा मुक्त अभियान, लेकिन नहीं हुआ समाधान
अंकित गंगवार
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बीते माह नवंबर में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री द्वारा 16 विभागों को गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के लिए 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 15 नवंबर बीत जाने के बाद भी सड़कों को सुधारने के काम पूरे नहीं किए जा सके।

जिसको लेकर यह तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर तय कर दी गई थी। वही नगर के रामलीला रोड की बात की जाए तो लगता है कि शायद मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया गड्ढा मुक्त अभियान अभी भी अधूरा है। दरअसल रेलवे क्रॉसिंग फाटक से रामलीला रोड से जुड़ी पूरनपुर नेशनल हाईवे 730 तक कई बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं।

जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का तो हाल बेहाल हो जाता है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान कई बार चलाया गया लेकिन जिले के समझ अधिकारियों ने इस सड़क को लेकर कोई भी सुध नहीं ली है। इस मार्ग से गुजरने वाले कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी इन गड्ढों को सही नहीं किया जा सका। जिससे यह हादसों को न्यौता देने का काम कर रहे हैं और अधिकारी बड़े हादसे के इंतजार में अपने कार्यालय पर बैठे हैं।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent