त्योहार को लेकर एएसपी की अगुवाई में पुलिस ने किया रिहर्सल

त्योहार को लेकर एएसपी की अगुवाई में पुलिस ने किया रिहर्सल

रूपा गोयल
बांदा। बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। इसके लिए पूरे जनपद को 5 सुपर जोंन 17 जोन व 48 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मंगलवार को इस सिलसिले में लगाई गई ड्यूटियों का फुल रिहर्सल किया गया।

मंगलवार को ईद उल अजहा पर्व के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने किए गए सुरक्षा प्रबंध का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सभी ड्यूटियों को चेक किया। लगाए गये पुलिस बल द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने तथा अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक कार्यवाही को नियंत्रित करने का अभ्यास किया गया।। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को सभी दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित रहने व स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के साथ साथ दंगा नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बताते चलें कि 29 जून को ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर जनपद में भारी सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं। पूरे जनपद को सुपर जोन, जोन व सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें क्षेत्राधिकारी-5, थाना प्रभारी-18, चौकी प्रभारी-34, के अतिरिक्त 6 निरीक्षक, 50 उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी मुख्य आरक्षी व 50 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है। रिहर्सल के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर अम्बुजा त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent