पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला 1.45 लाख रुपये समेत खोया बैग

पुलिस ने डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला 1.45 लाख रुपये समेत खोया बैग

बिहार से आए व्यक्ति का ऑटो में छूट गया था बैग
सीसीटीवी की मदद से पुलिस को मिली सफलता
अजय जायसवाल
गोरखपुर। अपने बेटे के इलाज के लिए बिहार से गोरखपुर आये एक व्यक्ति का घंटाघर इलाके में ऑटो में बैग छूट गया था। बैग में 1 लाख 45 हजार रुपये, कागजात और कपड़े थे। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो परेशान होकर बसंतपुर चौकी इंचार्ज से संपर्क किया। चौकी इंचार्ज ने ITMS और त्रिनेत्र के सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो की तलाश कर छूटे हुए बैग को बरामद कर पीड़ित को लौटा दिया। अपना खोया बैग पाकर उस व्यक्ति का चेहरा खुशी से खिल उठा। पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद किया। उधर, इस घटना की जानकारी के बाद एडीजी अखिल कुमार ने सराहनीय कार्य के लिए बसंतपुर चौकी इंचार्ज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

बेटे का इलाज कराने आए थे अरविंद
दरअसल, बिहार के सिवान निवासी अरविंद गुप्ता 19 जनवरी को अपने बेटे के लिए इलाज के लिए पत्नी के साथ गोरखपुर आए थे। गोलघर से ऑटो में बैठकर घंटाघर बसंतपुर में उतरे। बीमार बेटे की देखरेख के चलते उनका बैग ऑटो में ही छूट गया। बैग में 1 लाख 45 हजार रुपये, कागजात और कपड़े आदि थे।

डेढ़ घंटे में खोजा निकाला बैग
दोपहर करीब 11.30 बजे हुई घटना के बाद अरविंद गुप्ता ने खुद ही आटो की तलाश शुरू कर दी। जब कुछ पता नहीं चला तो शाम करीब 5 बजे बसंतपुर पर चौकी पर पहुंचे और चौकी प्रभारी डॉ.आशीष तिवारी को इसकी जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने त्रिनेत्र कैमरा और ITMS के माध्यम से सम्बन्धित ऑटो की जानकारी प्राप्त करते हुए 1.30 घंटे के अंदर खोया हुआ बैग सामान सहित बरामद कर पीड़ित लौटा दिया।

मानवीय पहलुओं पर भी काम कर रही पुलिस
एसपी सिटी ने कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले की पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई तो कर ही रही है, साथ ही मानवीय पहलू पर भी काम कर रही है। इसी क्रम में पीड़ित का बैग तलाश कर उन्हें लौटाया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent