तस्करी के लिए 34 गायों से लदे गौवंशों संग पुलिस ने चार को दबोचा

तस्करी के लिए 34 गायों से लदे गौवंशों संग पुलिस ने चार को दबोचा

अंतर्राज्यीय पशु तस्करों से वाहन व अवैध तमंचा सहित तीन मोबाइल फोन बरामद
एसपी ने गौतस्करों को दबोचने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपए का दिया इनाम
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह को रंगे हाथों दबोच लिया। दरअसल पूरा मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र का है। जहां एक कंटेनर में 34 गोवंशो को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था तभी चेकिंग के दौरान कंटेनर को रोक कर तलाशी ले गई तो वहां चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कंटेनर में 34 जिंदा गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे।

गोवशों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने अंसार अली जिला बाराबंकी, अलीजान जिला बाराबंकी, इस्लाम जिला रामपुर, मोहम्मद इरफान जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कन्टेनर नं0 एचआर-38,S-9320, 34 अदद जिंदा गोवंश, दो चाकू, एक तमंचा 12 बोर एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक नम्बर प्लेट(फर्जी), तीन एन्ड्राइड मोबाईल व एक की पैड मोबाइल, एक स्विफ्ट बीडीआई कार(यूपी-16 एपी-2031) के साथ थाना क्षेत्र के ढकिया चौराहा से दबोच लिया। पकड़े गए गौतस्करों के विरुद्ध थाना गुरुबक्शगंज पर मुअसं 753/22 धारा धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 एवं 3/5/8 गोवध निवारण अधि. व 419/420/467/468 भादवि व क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 754,755/2022 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 756/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

राजस्थानी शातिर हैं गौतस्कर के गैंग का मुखिया
शातिराना अंदाज से लादता था गौवंश
रायबरेली। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछतांछ किये जाने पर अभियुक्त इस्लाम ने बताया कि असलम और अकबर तथा एक राजस्थानी व्यक्ति इस पूरे गैंग के सरगना है और मै उन्ही के साथ काम करता हूँ। मेरा काम हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली जैसे जनपदों से जानवर बैल, सांड, गाय, बछड़ा आदि इकठ्ठा करके कन्टेनर पर लदवाने का है। एक कन्टेनर मे 32 से 40 जानवर तक आ जाते है। कन्टेनर को जंगल मे ले जाकर रात्रि के अँधेरे मे जानवरों को लादा जाता है और जानवरो को लादने के बाद कन्टेनर को पूरी तरह सील कर दिया जाता है।

जानवरों के हालत पर निगाह रखने के लिये दो लेवर कन्टेनर पर रहते है और एक ड्राइवर जो कन्टेनर मालिक की तरफ से रहता है, उसकी जिम्मेदारी रहती है कि जानवरों से लदे कन्टेनर को बिहार बार्डर पर छोड़े। लदे हुये कन्टेनर से 5 से 7 किलोमीटर आगे मै अपने दो अन्य साथियों के साथ स्विफ्ट बीडीआई कार से रहता हूँ तथा रास्ते मे पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग आदि की सूचना देता हूँ। यदि चेकिंग हो रही होती तो कन्टेनर को रोक दिया जाता है और चेकिंग समाप्त होने पर कन्टेनर फिर आगे बढ़ता है। कन्टेनर ट्रक मे फास्टैग लगा होने के कारण कोई समस्या नही आती है और इसी तरह पूरा माल बिहार बार्डर तक पहुँचता है। बिहार बार्डर से दूसरी गाड़ी से जानवरों को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है, जहां से इन जानवरों की सप्लाई बांग्लादेश को की जाती है।

एक जानवर की कीमत 35 से 40 हजार रूपये होती है। इस तरह एक ट्रिप मे लगभग 12 से 15 लाख रुपये की कीमत के जानवर सप्लाई किये जाते है। इन जानवरों को एक बार पश्चिम बंगाल तक पहुचने मे 5 से 6 लाख रूपये का खर्च आता है। इस तरह लगभग 7 से 8 लाख रूपये की बचत एक ट्रिप मे हो जाती है। बिहार बार्डर तक छोड़ने के लिये ड्राइबर को 12 हजार रूपये दिये जाते है। पकड़े गए आरोपीगणों ने पूछतांछ मे यह भी बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना असलम है, अकबर उसका मुख्य सहयोगी है और ग्राउण्ड लेवल पर इस्लाम के अगुवाई मे पूरा काम किया जाता है।

असलम और अकबर जो कार से आगे-आगे चलते है जो भागने मे सफल रहे है। आरोपीगण ने बताया कि बैल, सांड़, गाय, बछड़ा आदि खरीदना नही पड़ता है जो लोग छोड देते है उन्ही को एक जगह इकठ्ठा करके कन्टेनर मे लाद लेते है और अच्छे दाम पर जानवरों को बेचते है जिनकी सप्लाई बांग्लादेश तक होती है। इस पूरे अपराध से अर्जित रूपयों को हम सभी आपस मे बाँट लेते है। कन्टेनर पर कोई शक न करे इसलिये उसे चारों तरफ से सील कर देते है और जरूरत पड़ने पर रास्ते मे नंबर प्लेट बदलते रहते है ताकि किसी को शक न हो। यदि किसी को शक हो गया कि गाडी के बारे मे पता चल चुका है तो जानवरों को वहीं आस-पास ही काट देते है और उनका मांस तिरपाल से ढककर निकल जाते है और उसे बेच देते है। पकड़े गए चारों शातिरों को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को ही खुलासा करते हुए जेल भेज दिया है। गौतस्करों को दबोचने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपए का ईनाम भी दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent