पुलिस ने 50 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 50 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली पुलिस व एसटीएफ के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 50 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बबेरू कोतवाली से सामने आया है जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र अजय सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाyeezy shoes under 1000 cheap baseball jerseys nike jordan series 06 florida state jersey custom nfl football jerseys 49ers jersey red and black jordan 1 cheap car parts black friday wig sale adidas yeezy boost 350 v2 dazzling blue black friday wig sale custom stitched nfl jersey geox sito ufficiale custom made soccer jersey jordan proto max 720 ए जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बबेरू कोतवाली पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार के इनामी एनडीपीएस एक्ट के शातिर वांछित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र जगबीर निवासी डालयान पान्ना थाना दुजाना जनपद झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। बबेरू कोतवाली पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को बबेरू कोतवाली क्षेत्र में उड़ीसा से लाई जा रही अवैध गांजे की खेप को बरामद किया गया था जिसमें दो अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया था। वहीं शेष दो अभियुक्त वांछित चल रहे थे। इसमें बांदा पुलिस के द्वारा 50- 50 हजार का इनाम दोनों अभियुक्तों पर घोषित किया गया था जिसमें पिछले 7 मार्च 2024 को एक अभियुक्त रिंकू राठी को गिरफ्तार का जेल भेजा जा चुका है। वहीं अभियुक्त मनीष वांछित चल रहा था जिसमें बबेरू कोतवाली पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent