पुलिस ने 3 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने 3 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ किया गिरफ्तार

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला
भदोही। सुरियावां थाने की पुलिस ने राजेंद्र गौतम हत्या कांड में शामिल 3 आरोपियों को बुधवार को क्षेत्र के मधुपट्टी सुजानपुर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक लाठी बरामद किया गया। बुधवार को थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने इसका खुलासा किया।

राष्ट्रपति ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने व्यक्त किया पर शोक

इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश गौतम पुत्र स्व. हन्नू उर्फ विजय शंकर गौतम निवासी मधुपट्टी, संतोष गौतम पुत्र लालचंद गौतम निवासी मधुपट्टी सुजानपुर व अर्जुन तिवारी पुत्र इंद्रजीत उर्फ महावीर तिवारी निवासी मधुपट्टी सुजानपुर थाना सुरियावां को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्त रमेश ने बताया कि मेरे पिता स्व. हन्नू उर्फ विजय शंकर गौतम की जून 2019 को जान से मार दिया गया था। अर्जुन तिवारी जिन्हें मैं गुरु के नाम से बुलाता हूं। वह बार-बार कहते थे कि तुम्हारे पिता का हत्यारा खुले आम घूम रहा है। तुम कुछ नहीं कर पा रहे हो।

मानव तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

मैं इनकी बातों को सुन शुर्मिदा होकर चला जाता था। तब मैंने संतोष के साथ मिलकर राजेंद्र को जान से मारने का प्लान बनाया। दाताराम के चरी की खेत में छुप गया। मैंने अर्जुन से कहा कि जब राजेंद्र आ जाएं तो मुझे फोन से बता देना। राजेंद्र के आते ही अर्जुन ने फोन कर बताया कि वह अपने घर जा रहा है। राजेंद्र के आते ही मैं और संतोष खेत में से कुल्हाड़ी और लाठी लेकर निकला। कुल्हाड़ी से मैंने राजेंद्र के सिर व पीठ में कई वार किया। जबकि संतोष ने लाठी से मारा था।

हम दोनों मारकर वहां से भाग गए थे। पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास ही कर रहे थे कि गिरफ्तार कर लिए गए।‌ पुलिस ने सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 504, 506, 120बी/34 व 3 (2) बी एससी-एसटी एक्ट में जेल भेज दिया। अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, रणजीत सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार व अरुण कुमार आदि शामिल रहे। एसपी ने अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent