मेहनत करें खिलाड़ी, गोल्ड लाकर नाम रोशन करें: सीडीओ

मेहनत करें खिलाड़ी, गोल्ड लाकर नाम रोशन करें: सीडीओ

अनिल कश्यप
हापुड़। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में हुई अंडर-16 ओपन वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं में अंडर-16 क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीडीओ प्रेरणा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान खिलाड़ी कड़ी मेहनत से आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें। 20 से 30 साल की आयु में युवाओं में सर्वाधिक ऊर्जा होती है। इस आयु वर्ग के युवा देश हित में सोचे और पढ़ाई या खेलों में नाम रोशन करें।जिले के अंदर जल्द ही मिनी स्टेडियम तैयार हो जाएगा।

सीडीओ प्रेरणा सिंह शनिवार को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल त्यागी की जयंती पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता और खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि त्यागी जी एक साफ छवि के पत्रकार रहे हैं जिन्हें हमेशा निष्पक्ष छवि के लिए ही जाना जाएगा। आज उनकी जयंती पर इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, पढ़ाई के साथ युवाओं को खेलों में आगे बढ़ना चाहिए।

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निदेशक आयुष सिंहल ने कहा कि जीवन में सफलता और देश का नाम रोशन करने के लिए खेल एक अच्छा मंच है। बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल ने कहा कि खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और एकाग्रता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। रविवार से जेएमएस वर्ड स्कूल में ही अंडर 16 की क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है। इसमें नोएडा, हापुड़ बुलंदशहर की टीम में भाग लेंगी। हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के सहयोग से यह क्रिकेट ली शुरू हो रही है। इस दौरान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मानित किया गया। मेधावी खिलाड़ियों में जूडो, बैडमिंटन, शूटिंग, एथलेटिक्स, कुश्ती, खो-खो समेत अन्य खेलों के पदक विजेता शामिल थे।

उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. पुनीत जैन, प्रमोद जिंदल, एथलेटिक्स एसोसिएशन के संरक्षक रामकुमार त्यागी, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन डॉ.सुदर्शन त्यागी, उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर, कौच डीएन गौड़, नवीन सचदेवा, अब्दुल कद्दूश, साजिद खान, सागर सेठी, नितिन अरोड़ा, एसपी शर्मा, बादल तेवतिया, प्रशांत, मुनेंद्र तेवतिया, राशिद, तनवीर, गुरुवचन आदि थे।

दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
जेमएमएस वर्ल्ड स्कूल में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर वर्ग में अंडर-16 में प्रिंस, अंडर-18 में शिवम, अंडर-20 में श्याम कुमार और पुरुष वर्ग में मनीष चौधरी प्रथम रहे। 200 मीटर ओपन वर्ग में मोमराज सिंह, अंडर-16 में सागर, अंडर-18 में दीपक पाल प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में अंडर-16 में हिमानी, अंडर-18 में अर्चना प्रथम रहे। 400 मीटर बालक और बालिका वर्ग के अंडर 16 में खुशी चौहान, विनीत तेवतिया, अंडर-18 में यश चौधरी, प्रियंका और ओपन वर्ग में तनु सैन तथा दीपक चौहान प्रथम रहे। 800 मीटर के बालक और बालिका वर्ग के अंडर 16 में प्रियांशु सिंह, जसप्रीत कौर, अंडर-18 में वकार और संध्या, ओपन वर्ग में रवि भाटी और ऊषा रानी प्रथम रहे। 5 हजार मीटर दौड़ में अंडर-16 में अभिषेक ठाकुर, अंडर-18 में रिंकू सिंह, ओपन वर्ग में ललित चौधरी प्रथम रहे। लंबी कूद अंडर-16 में में धानी ग्रेवाल और प्रीत शर्मा, अंडर-20 में चिराग बाना और अंडर-18 में लखविंद्र सिद्धू, 1500 मीटर दौड़ में अंडर-16 में योगेंद्र, अंडर-18 में इसरार अली, शॉटपुट अंडर-16 में रिया नागर, निशांत, ओपन वर्ग में अमित कुमार, अंडर-18 में शांतनु चीमा, कशिश, अंडर-20 में खुशी चौहान प्रथम रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent