कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न | #TEJASTODAY
विपिन मौर्या
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में एडीएम की अध्यक्षता में आगामी पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आगामी पर्व बकरीद, रक्षाबंधन, पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले जन्मभूमि का शिलान्यास एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए एडीएम राम प्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान एडीएम ने अपील किया कि बकरीद के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में जानवरों की कुर्बानी न करें। अपने आसपास साफ-सफाई बनाये रखें। इस दौरान एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने कहा कि पुलिस आप लोगों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहेगी। उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।
कोरोना महामारी से बचाव व कूड़ा निस्तारण, विद्युत व जलापूर्ति, नगर की साफ-सफाई पर भी विचार विमर्श किया गया। कोतवाल दिनेश प्रकाश सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम अमिताभ यादव, नगर पंचायत से प्रवेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, महमूद आलम, लाल उपाध्याय, नसीम खां आदि मौजूद रहे।