नि:शुल्क मेडिकल कैम्प व जांच शिविर का हुआ आयोजन

नि:शुल्क मेडिकल कैम्प व जांच शिविर का हुआ आयोजन

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पिता टीम ने स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर अभियान पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी एवं पब्लिक इंट्रेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन “पिता” संस्था द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल वार्ड 13 के नन्दन पब्लिक स्कूल में संयुक्त रूप से नगर वासियों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प व जांच शिविर लगवाया गया जिसका शुभारंभ नगर चेयरमैन सोनू किन्नर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इनके साथ सम्मानित समाज सेवी सलमा चौधरी व वार्ड तेरह की सभासद रत्ना देवी भी रही। नगर चेयरमैन सोनू किन्नर जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पिता टीम ने चेयरमैन का पुष्पा हार से स्वागत किया अतिथियों को भी पुष्पा हार पहनाया गया। कैम्प में शामिल डॉक्टरों, अन्य मेडिकल सहयोगियों को जिसमें बनारस के पॉपुलर हॉस्पिटल के मुख्य डॉक्टर एके कौशिक की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच किया गया जिसमें डॉक्टर प्रेरणा पांडेय (स्त्री प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ तथा आईवीएफ विशेषज्ञ), डॉक्टर शिप्रा जायसवाल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आमिर उल्ला (जनरल मेडिसिन) डॉक्टर शिव (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रमन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहयोग में डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा (छात्रा-बीएमएस) जी इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहे। सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में 62 मरीजों की जांच, 70 मरीज़ों को चिकित्सा व दवा सेवा 15 बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श एवं 17 स्त्री रोग के मरीजों की देखरेख की गई इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में सेवा लाभ प्राप्त करने वाले कुल मरीजों की संख्या 153 के करीब रही जिसमें जनरल व नेत्र चिकित्सा सेवा के भी मरीज़ शामिल थे।

डॉक्टरों की टीम के सहयोग से पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन” पिता” संस्था के सेवा कर्ता साथियों ने पूरा सहयोग किया इस सेवा और सहयोग चिकित्सा शिविर में महिला, पुरुष, बच्चों सबका का प्रॉपर तरीके बीपी, शुगर, वेट जांच करके उसके उपरांत जिस जिस डिपार्टमेंट में उन्हें दिखाना उचित था उन उन के डॉक्टरों का पर्चा बनाकर उन्हें उन डॉक्टर के पास भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उचित तरीके से देखकर सलाह दी गई इसमें मुख्य रूप से पिता टीम की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) ने कहा जो सेवा हो सके हमें करते रहना चाहिए यह सेवा का क्रम रुकना नहीं चाहिए।

पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक” ने कहा- सेवा सहयोग समाज को जोड़ता भी हैं और हमें समाज से जुड़ने का अवसर भी देता हैं संस्था के महासचिव राजेश गुप्ता जी ने पॉपुलर और पिता टीम के एकजुटता की सराहना की और नगर चेयरमैन के इस अभियान में साथी बनने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर किया। तन मन से स्वस्थ्य होना आवश्यक के साथ समाज के लिए हितकारी भी हैं। पॉपुलर हॉस्पिटल का पक्ष रखते हुए उनके वेल्फेयर विभाग से आए संजय जी ने कहा हम इस कार्य को कर समाज को अपना सहयोग और साथ देने का वचन देते हैं तथा प्रत्येक वार्ड में मेडिकल कैम्प करने के सेवाभावी योजना में पॉपुलर हास्पिटल की पूरी सहभागिता का अपने हॉस्पिटल ग्रुप के प्रमुख की तरफ से सहयोग करने का संकल्प करते हैं।

सलमा जी ने इस कार्य योजना का जहा सराहना किया वही वार्ड सभासद प्रतिनिधि नितिन ने इस वार्ड मे कार्य प्रारम्भ होने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पिता टीम के सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित महलका, बिजेंद्र कुमार, आनंद गुप्ता, प्रकाश चंद चौरसिया, विकास खरवार, प्रवीण जी मुन्ना दादा, विजय गुप्ता, रीना, शांति स्वरूप, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र, हमीर शाह बुद्ध, उमेश मिश्रा, योगेन्द्र यादव अल्लू, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे। संजय वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent