“एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्याशाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी” हुआ आयोजन

“एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्याशाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी” हुआ आयोजन

मुकेश तिवारी
झांसी। एमएसएमई विकास संस्थान कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, झाँसी एवं बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, झाँसी के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्याशाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक रवि शर्मा, शिक्षक एमएलसी बाबू लाल तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, आलोक यादव उपाध्यक्ष जेडीए, पुलकित गर्ग नगर आयुक्त झाँसी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों स्थापित करने में जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों को पूर्ण सहयोग किया जायेगा। वर्तमान में पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिये, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अधिक से अधिक सोलर ऊर्जा पर कार्य किया जा रहा है। विशेष रूप से विद्युत उत्पादन एवं ऊर्जा की खपत को कम करने के लिये सौर ऊर्जा की ओर सरकार द्वारा ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों को इस क्षेत्र मे निवेश हेतु पूर्ण सहयोग किया जायेगा। निवेशकों को निवेश के लिये इस क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। औद्योगिक विकास हेतु इस क्षेत्र में सोलर पावर प्लाण्ट, डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना किये जाने के साथ पर्याप्त मात्रा में भूमि की उपलब्धता है। उन्होंने निवेशकों को उनके हितार्थ संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी पीएलईडीजीई निजी औद्योगिक पार्क (10 एकड़ से 50 एकड़ के मध्य) योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

श्री कुमार ने निवेशकों से अपील किया कि इस क्षेत्र में स्थित नहरों पर सोलर पैनल स्थापित करने के बारे में विचार करें जिससे सोलर पैनल के लिये जगह की समस्या नहीं होगी और गर्मी के समय नहरों में बहने वाले पानी का भी ह्रास कम हो सकेगा।

एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक एसके अग्निहोत्री ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम एमएसएमई के विकास के लिये आयोजित किया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ’’बेण्डर डेवलपमेंट’’ है। बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड के महासचिव धीरज खुल्लर ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के क्षेत्र मे झाँसी जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस क्षेत्र मे निवेश होने पर युवाओं को रोजगार के लिये अन्य शहरों में नहीं जाना होगा।

नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत झाँसी में औद्योगिक क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे है। झाँसी में ईको सिस्टम को विकसित करने के लिये भी कार्य किये जा रहे हैं, पर्यटन को विकसित करने के लिये स्मार्ट सिटी द्वारा वर्तमान समय में कई प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। स्टार्टअप को हैण्डहोल्डिंग करने के लिए झाँसी स्मार्टसिटी इन्क्यूवेशन सेण्टर सराहनीय कार्य कर रहा है।

उपाध्यक्ष जेडीए ने कहा कि विकास प्राधिकरण का क्षेत्र झाँसी नगर निगम की सीमा से लेकर कानपुर, ललितपुर एवं शिवपुरी हाइवे तक फैला हुआ है। विधायक नगर रवि शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड की तस्वीर को बदलने का कार्य योगी की सरकार द्वारा किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड को अपराध मुक्त बनाकर निवेशकों के निवेशकों क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयाँ विकसित करने के साथ ही यहाँ की जलवायु को जिससे भविष्य में यहाँ के वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

शिक्षक एमएलसी ने निवेशकों में अपील किया कि निवेशक इस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने के साथ इस क्षेत्र की जलवायु को भी प्रदूषण से बचाने का कार्य करें। बुन्देलखण्ड को विकास मुख्यमंत्री जी प्राथमिकताओं में शुमार है। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में वेण्डर पंजीकरण एवं आपूर्ति प्राप्त करने के विषय पर आरवीएनएल के सीपीएम कमल तलरेजा एचएएल कानपुर के सीनियर ऑफिसर सन्तोष कुमार, गेल कानपुर के सीनियर ऑफिसर सक्षम गुप्ता एवं पीओ नेडा वीरेन्द्र जैन द्वारा चर्चा की गई।

केवीआईसी लखनऊ से पधारे राज्य निदेशक, खादी ग्रामोद्योग आयोग नितेश धवन ने अपनी विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। लघु उद्योग निगम लि0 के अधिकारियों द्वारा अपनी योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। एसके अग्निहोत्री सहायक निदेशक एमएसएमई-डीआई कानपुर द्वारा क्रय नीति एवं अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में हरिमोहन बंसल, संजय पटवारी, अमित सिंह, अशोक आनन्दानी, पवन सरावगी, विशन सिंह, रामशंकर मीणा, आशीष सिंह, वीरेन्द्र राय, सैफ खान, तारू नागौरी, बृजेश सिन्हा, शिवा लिखधारी, फिरोज चौधरी, निशान्त शुक्ला, विपुल झा आदि उद्यमीगण, व्यापारीगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर सहायक निदेशक एमएसएमई केपी शील ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent