नशा मुक्त भारत अभियान में दिलायी गयी शपथ

नशा मुक्त भारत अभियान में दिलायी गयी शपथ

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जनसामान्य एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशे के सेवन से शारीरिक एवं पारिवारिक परिवेश पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति भी सचेत किया गया। जनपद स्तर पर अभियान को सफल बनाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन एवं चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मीटिंग की गई है जिसमें लोगों को नारकोटिक्स औषधि के रखरखाव एवं ‘जीवन को हां कहो और नशे को न’ जागरूकता अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाते गई तथा वैधानिक चेतावनी अपने प्रतिष्ठान पर लगाने हेतु लिखित विवरण उपलब्ध कराया गया एवं शेड्यूल एच 1 के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर शेड्यूल एच 1 रिकॉर्ड का फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया। प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट उपलब्ध कराते हुए यह निर्देशित किया गया की यदि इनमें से कोई भी औषधि आपके पास हो तो उसे तत्काल वापस कर दें।

जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सतनाम हॉस्पिटल बरगद चौराहा रायबरेली में स्थित मेडिकल स्टोर की संयुक्त जांच सिटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार के साथ की गई जांच के दौरान अवसादित औषधियां के रख—रखाव के लिए कोई अलग से रैक जिस पर ‘एक्सपायर्ड दवा बिक्री के लिए नही’ का लेबल लगा नहीं पाया गया। मौके पर एक एंटीबायोटिक का नमूना संग्रहित किया गया। विक्रय इनवॉइस की पठनीय प्रति संरक्षित नहीं पाई गई।

लाइसेंस प्रदर्शित नहीं पाया गया, एक नारकोटिक औषधि क्रय-विक्रय रिकॉर्ड मौके पर मांगे जाने पर क्रय रिकॉर्ड उपलब्ध करा सके तथा विक्रय रिकॉर्ड मौके पर प्रस्तुत न कर सकने पर 3 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट के सापेक्ष कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है जिसका प्रति उत्तर प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent