एनटीपीसी ने दिव्यांग व अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को दी सहायता

एनटीपीसी ने दिव्यांग व अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को दी सहायता

ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा थर्मल पावर स्टेशन में नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत विवेकानन्द शिशु कुन्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल विद्युतनगर में अध्ययनरत 5 दिव्यांग तथा 10 अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों के शिक्षा सत्र 2022-23 में हुए व्यय रूपये 2,55,173 का चेक परियोजना प्रमुख बीसी पलेई ने विद्यालय के प्राचार्य काली प्रसाद मिश्र को प्रदान किया। विद्यालय में आगमन पर परियोजना प्रमुख श्री पलेई एवं महाप्रबन्धक मानव संसाधन एसएन पाणिग्राही का स्वागत प्रधानाचार्य श्री मिश्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कैरियर के निर्माण के लिए पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब भी हमारे देश के कुछ क्षेत्रों में साक्षरता दर कम है, हमें साक्षरता दर के साथ ही शिक्षा के स्तर में और सुधार किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने सी एस आर के तहत आसपास के विद्यालयों एवं ग्रामीणजनों के विकास के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी चर्चा की।

कार्यक्रम में महाप्रबन्धक मानव संसाधन पाणिग्राही ने कहा कि दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को 2010 से तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को 2015 से निःशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सीएसआर के तहत अध्ययनरत ये सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके स्वावलंबी बनकर समाज एवं विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। इस अवसर पर परियोजना की उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन मृणालिनी, अनुसूचित जाति, जनजाति एसोशिएसन के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं मंत्री तथा सीएसआर अधिकारी एनए शिपो के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent