मछुआ समुदाय में खुशहाली लायेगी ‘निषादराज बोट सब्सिडी योजना’, आवेदन तिथि तय

मछुआ समुदाय में खुशहाली लायेगी ‘निषादराज बोट सब्सिडी योजना’, आवेदन तिथि तय

अब्दुल शाहिद
बहराइच। मत्स्याखेट, नदियों एवं जलाशयों में मत्स्य प्रबन्धन व संरक्षण के माध्यम से मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को अधिक से अधिक से रोज़गार एवं आजीविका के अवसर पर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘निषादराज बोट सब्सिडी योजना’’ संचालित की जा रही है। इस नवीन राज्य योजना के तहत मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय को जलाशयों, तालाबों, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में बिना इंजन की नाव (नॉन मोटोराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आईसबाक्स इत्यादि उपकरणों हेतु 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ‘‘निषादराज बोट सब्सिडी योजना’’ के अंतर्गत 0.67 लाख की अधिकतम सीमा तक की वुडेन फिशिंग बोट अथवा फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक बोट (एफ.आर.पी.बोट.), जाल, लाइफ जैकेट एवं आईस बॉक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना अन्तर्गत मत्स्य पालन करने वाले 0.4 हेक्टेयर या उससे अधिक क्षेत्रफल के तालाब के पट्टाधारक, निजी तालाबों के स्वामित्व धारक एवं मत्स्य आखेट के साथ नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति (जैसा कि राजस्व संहिता 2016 में परिभाषित है) योजना हेतु पात्र होंगे।

इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास पूर्व से नाव न हो, वह भी आवेदन के अर्ह होंगे। इच्छुक व्यक्ति 15 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent