102/108 एम्बुलेंस वाहन चालकों का नौ दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न

102/108 एम्बुलेंस वाहन चालकों का नौ दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जनपद के एमसीएच विंग खोह में 102, 108 एंबुलेंस के पायलटों की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक हुई। चित्रकूट धाम मण्डल के मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम/एसआईएफपीएसए आलोक कुमार ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान मण्डलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक अमृता राज भी उपस्थित रहीं। मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने पायलटो को प्रक्रिया समय के अंदर अधिक से अधिक मरीजों को सेवा देने का प्रण दिलाया। साथ ही उनकी कार्यकुशलता को जांचा। यातायात नियमों का पाhose pierre cardin lyon hornbach ampelschirme dětská treková obuv adidas terrex mid gtx k werkzeug leder vans old skool mustard cheap car parts varusteleka sarkahousut Finland ray ban 2132 blue kinder packen das gerne in den einkaufswagen 94 new balance mrl420tb damskie blümchenkleid lang varusteleka sarkahousut Finland ghete mammut barbati יתרונות וחסרונות של מיטה וחצי brandon aiyuk jersey लन करते हुए सुरक्षित हॉस्पिटल में पहुंचने के टिप्स दिए। एम्बुलेंस मंडल अधिकारी प्रशान्त त्रिपाठी ने किए जा रहे नए प्रयासों की सराहना की। मण्डलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक अमृता राज ने कहा कि नसबंदी के मरीजों को बहुत ही सेफ्टी के साथ सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुंचाना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
एंबुलेंस के पायलटों को सही समय पर पहुंचने की उपयोगिता बताई गई। साथ ही किसी भी दशा में सेवा और समर्पित भाव से रहना बताया गया। ट्रेनिंग के अंतिम दिन जोनल वर्कशॉप मैनेजर यशवंत पाठक ने बताया कि बांदा वर्कशाप में गाडियों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाता है। साथ ही आसानी के लिए हम सर्विस वैन भी पूरे जोन में भेजते हैं जो की एंबुलेंस के तैनाती स्थल पर ही जाकर वहीं सर्विस प्रदान करती है जिससे काफी समय बचता है। क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला ने बताया कि गाड़ियों का समुचित रखरखाव और गाड़ियों के मेंटेनेंस में पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिससे मरीजों को अच्छी सुविधा मिलती है। ट्रेनिंग में फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट और बांदा जिले के पायलट उपस्थित रहे। समय-समय पर 102 और 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था ऐसी ट्रेनिंग का आयोजन करती रहती है जिससे गुणवत्तापरक सुविधा जनता को मिलती रहे।
इस दौरान फतेहपुर के आशीष द्विवेदी, कौशांबी के दिनेश यादव, बांदा से शुभम तोमर, चित्रकूट से राजेश, प्रदीप द्विवेदी ने अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर ट्रेनर रोहित, संजीव, ऑपरेशन हेड आशुतोष मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent