अधिकारियों की लापरवाही करेगी श्रद्धालुओं को लहूलुहान

अधिकारियों की लापरवाही करेगी श्रद्धालुओं को लहूलुहान

अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के बीच भी गूंजेगे जय श्री राम के नारे
नंगे पावं परिक्रम कर रहे श्रद्धालुओं के तलवे जख्मी होना तय
विशाल रस्तागो
सीतापुर। प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों ने स्थित ही ऐसी ला दी है कि इस बार श्रद्धालुओं को जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही लहू लुहान करेगी। नंगे पाव परिक्रम करने वाले परिक्रमार्थियों के तलवे जख्मी होना तय है। चौरासी कोसी परिक्रमा का प्रथम पड़ाव कोरौना अव्यवस्थाओं से घिरा है। परिक्रमा शुरू होने होने वाला हैं। वहीं, पड़ाव पर समस्याओं की भरमार है। दरअसल, जिन स्थानों पर श्रद्धालु रुकते हैं, वहां कहने को सफाई तो कराई गई है। लेकिन, अब भी उन स्थानों पर रुकने लायक स्थिति नहीं है। द्वारिकाधीश मंदिर के पास कुंड की भी सफाई कराई गई है। लेकिन, कुंड में काई अभी भी फैली है। ऐसे में स्नान व आचमन करने में श्रद्धालुओं को दिक्कतें उठानी होंगी। मेला मैदान में बना शौचालय बदहाल है। परिक्रमा मार्ग की बजरी उखड़ी हुई है। कोरौना से दूसरे पड़ाव हरैया जाने वाला मार्ग जर्जर है। रास्ते पर कई जगह जलभराव व कीचड़ व्याप्त है। प्राचीन वाराह कूप, अहिल्या कूप व अरुधंति कूप के आसपास झाड़ियां हैं, जहां सफाई नहीं कराई गई है। कायदे से पड़ाव पर साफ-सफाई समेत पेयजल, प्रकाश, ठहराव व सुरक्षा आदि का प्रबंध पहले ही सुनिश्चित हो जाना चाहिए था। प्रथम पड़ाव कोरौना का पौराणिक महत्व है।

मान्यता है भगवान श्रीराम ने यहां अश्वमेघ यज्ञ किया था। इसे कारंडव वन के नाम से जाना जाता था। बाद में यह कोरौना के नाम से प्रचलित हुआ। भगवान श्रीराम ने वशिष्ठ से यज्ञ के लिए उपयुक्त स्थान पूछा तो उन्होंने नैमिषारण्य क्षेत्र में यज्ञ के लिए कहा। भगवान श्रीराम ने यहां शिव मंदिर स्थापना किया। इसका उल्लेख वाल्मीकि रामायण व स्कंद पुराण में भी है। जहां भगवान श्रीराम ने डेरा डाला था, वह स्थान अरुधंति कूप है। यज्ञ के बाद जो भूमि छोड़ी गई, वह अहिल्या तालाब के नाम से जानी जाती है। प्राचीन वाराह कूप व द्वारिकाधीश मंदिर व कुंड इसी पड़ाव स्थल पर हैं। कोरौना पड़ाव के आसपास आम के कई बाग हैं। ज्यादातर श्रद्धालु इन्हीं बाग में डेरा डालते हैं। पड़ाव के आसपास सरकारी भूमि भी है, जिस पर अतिक्रमण है। पड़ाव के धार्मिक स्थल भी अतिक्रमण के शिकार हैं। आसपास खेतों में लगे तार राह में बाधा बनेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पडेगा।

नैमिषारण्य से कोरौना के बीच कुनेरा तीर्थ पड़ता है। यहां हजारों श्रद्धालु रुकते हैं और दैनिक क्रिया व स्नान के बाद आगे रवाना होते हैं। यहां निर्मित रैन बसेरा जीर्ण-शीर्ण हालत में है। खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं। कमरों में गंदगी फैली मिली। छाया, विश्राम की भी सुविधा नहीं है। कोरौना पड़ाव स्थल का मेला क्षेत्र तीन किलोमीटर में फैला है। मिश्रिख-सिधौली मार्ग से द्वारिकाधीश मंदिर मार्ग पर दोनों ओर गंदगी है। जहां संत-महात्माओं के डेरे लगते हैं, वहां भी सफाई नहीं हुई है, झाड़ियां भी हैं। ऐसे में चार दिन में कितना साफ-सफाई का काम हो पाएगा। विनोद कुमार ने बताया कि कोरौना में पेयजल और सफाई की समस्या बड़ी है। बाहर से श्रद्धालु यहां आएंगे। ऐसे में जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। कालीचरन ने बताया कि कोरौना पड़ाव स्थल पर प्राचीन स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही वहां तक पहुंचने का रास्ता भी दुरुस्त किया जाए। विजय कुमार ने बताया कि परिक्रमा के मद्देनजर पेयजल, सफाई और श्रद्धालुओं के ठहराव का उत्तम इंतजाम होना चाहिए। साथ ही कुंड की सफाई फिर से कराई जाए। शत्रुघ्न ने बताया कि परिक्रमा मार्ग बदहाल हालत में है, जिसकी मरम्मत कराई जाए।

श्रद्धालुओं के ठहराव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें दिक्कतें न उठानी पड़े।एडीओ पंचायत गोंदलामऊ मनोज सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव का मतदान चल रहा है, जिसकी वजह से मेले की तैयारियों में विलंब हुआ है। तीन मार्च के पहले हम हर हाल में प्रथम पड़ाव कोरौना में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करा देंगे।बीडीओ गोंदलामऊ काजल ने बताया कि गोंदलामऊ ब्लाक के 128 व सिधौली के 50 सफाईकर्मी कोरौना में लगाए गए हैं। तीर्थ की सफाई हो गई है। बाग और रास्तों की सफाई का कार्य चल रहा है। परिक्रमा के समय तक व्यवस्था दुरुस्त कर लेंगे।सचिव परिक्रमा समिति व महंत वनगढ़ आश्रम संतोष दास खाकी ने बताया कि पड़ावों पर बड़े पैमाने पर अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं। भूमि समतलीकरण, सफाई व अतिक्रमण की अनदेखी की गई है। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रशासन को पता था, हर वर्ष परिक्रमा होती है। लेकिन, फिर भी लापरवाही बरती गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent