शिक्षा के साथ संस्कार देने की जरूरत: डा.अवधेश

शिक्षा के साथ संस्कार देने की जरूरत: डा.अवधेश

विधायक ने स्कूल चलो रैली का किया शुभारम्भ
जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
पिंडरा, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि आज बेसिक शिक्षा विभाग के कायाकल्प होने से बच्चों का जहाँ नामांकन बढ़ा है। वहीं अभिभावकों का विश्वास जागा है। इसे निरन्तर बनाये रखने और अधिक मेहनत करनी की जरूरत है। उक्त बातें शनिवार को पिंडरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरथमा में आयोजित निशुल्क पुस्तक वितरण व स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाने के पूर्व अभिभावकों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा जिस उन्नयन की तरफ अग्रसर है,आने वाले दिनों में सरकार व अध्यापकों के सहयोग से इतिहास रचेगा। इतिहास में पहली बार हुआ है कि सत्र के पहले ही दिन बच्चों के हाथ मे किताबें पहुचीं और पठन पाठन शुरू हुआ।विधायक ने शिक्षकों से आह्वान किया कि नवाचार के साथ बच्चों में संस्कार डाले जिससे आज के बच्चे, कल के एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।

इस दौरान विधायक ने छात्रों के नि:शुल्क पुस्तक, ब्लाक के निपुण घोषित विद्यालयों के प्रमाण पत्र का वितरण करने के पश्चात टीएलम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके बाद स्कूल चलो रैली के अभियान की शुरुआत की। इसके पहले विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती व फूलपुर की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी के छात्र—छात्राओं द्वारा योगा की शानदार प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।

इसके पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे ने ब्लॉक के विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत करने के साथ अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बीडीओ दीपकंर आर्य, एडीओ अशोक चौबे, पवन सिंह, शैलेश मिश्रा रहे। संचालन स्मृति मिश्रा व अंकिता श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान अनीता देवी ने दिया।

इस अवसर पर कैलाश यादव, संजय सिंह, नवीन सिंह, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, छोटू प्रसाद, पंकज सिंह, एआरपी रामसेवक यादव, वीरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, नीलम राय, सुरेंद्र यादव, नितेन्द्र श्रीवास्तव, योगेंद्र पाल, राजकुमार शर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent