जनपद में मनाया गया :राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’

जनपद में मनाया गया :राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’

इण्टर कालेजों में आयोजित हुई विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता
एम. अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार मंगलवार को जनपद में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाया गया तथा जनपद के समस्त इण्टर कालेजों में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत विकास खण्ड इकौना में स्थित जगतजीत इण्टर कालेज में जनपदस्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता प्रधानाचार्य डॉ भूदेश्वर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि के रूप में पधारे अवधेश पाण्डेय ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान सभी माध्यमिक विद्यालयों एवं तकनीकी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं में तार्किक शक्ति का विकास करने एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व को विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिससे छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हो उनमें तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित हो सके और वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ की थीम ’’वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’’ है जिसमें जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। इसमें 22 तरह के उप विषय को सम्मिलित किया गया है।

प्रतियोगिता में जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना की छात्रा काजल जायसवाल व गरिमा नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आलोक शर्मा व विशाल पाठक ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती विषय पर अपना मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शैलेश गोस्वामी व अमन गोस्वामी ने वेव थीरी प्वाइंट ओ विषय पर अपना मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप लीडर शिवांश शुक्ला व वर्षा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

इंजीनियरिंग में महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज लगड़ी गूलर के छात्र विक्रांत सिंह तथा कृष्णानंद दुबे ऑटोमेटिक फैक्ट्री सिस्टम मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नीरज कुमार व अश्विनी कुमार ने पवन चक्की का मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका रिजवान उल्लाह, रवि पाठक, अभिनव सिंह, डॉ अवनीश तिवारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इकौना ने निभाई। कार्यक्रम के समापन के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ अंकित अग्रवाल, डा. अनिल तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, विष्णु देव उपाध्याय, अभिषेक यादव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent