नगर पंचायत मछलीशहर ने जारी किया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र | #TEJASTODAY

नगर पंचायत मछलीशहर ने जारी किया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र | #TEJASTODAY

Happy Independence day : Lotus Beauty Parlour & Boutique Center | Mohalla Nakhas Jaunpur | Mo. 9721480645, 7007896494 | #TEJASTODAY

५ साल पहले ही जारी कर दिया प्रमाण पत्र

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की एक गंभीर लापरवाही से एक मृत व्यक्ति की चल अचल संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत ने एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र उसकी मृत्यु से ५ वर्ष पहले ही जारी कर दिया। परिजनों को जब जानकारी हुई तो अब उक्त फर्जी प्रमाण पत्र को निरस्त कराने के लिये दौड़ भाग कर रहे हैं।

नीम के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश | #TEJASTODAY जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काकोर गहना गांव में सुबह एक युवक की लाश नीम के पेड़ से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ककोर गहना गांव में सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक 30 वर्षीय युवक की लाश नीम के पेड़ से रस्सी से लटक रही है। गांव में यह घटना आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर सरायख्वाजा पुलिस पहुंच गई शव को उतरवाया। मौके पर एक साइकिल खड़ी मिली। हालांकि पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर युवक की पहचान कराई। पर काफी प्रयास के बाद शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान के लिए कई गांवों के प्रधानों से भी संपर्क किया। सोशल मीडिया का सहारा लिया लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

बताया गया कि कस्बे के मीरपुर खास निवासी शमशेर सिंह पुत्र शंकर सिंह की वास्तविक मृत्यु ५ जनवरी २०१० को हुयी थी लेकिन नगर पंचायत कार्यालय ने उनकी मृत्यु वर्ष २००५ में ही दिखाते हुये प्रमाण पत्र संख्या D २०१८ ९ ९०५८६०००१६७ जारी कर दिया था। चूँकि मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह चल अचल संपत्ति का मालिक था, इसलिए कुछ भू-माफिआओं ने उनकी संपत्ति हडपने के लिये उनका फर्जी प्रमाण पत्र बनवा दिया। वर्तमान मे जब मृतक के सही वारिसदारो उनके भतीजे बालिग हुये तब उन्हें फर्जीवाडे की जानकारी हुई तो प्रदीप सिंह ने नगर पंचायत में शपथ पत्र देकर फर्जी प्रमाण पत्र निरस्त करने की मॉग किया।

प्रदीप ने बताया कि मृतक ने दिसंबर २००९ मे तहसील आकर बैनामा भी किया था। जब वह २००९ में जीवित थे तो नगर पंचायत ने २००५ मे ही कैसे उनकी मृत्यु दिखाते हुये प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जिस कर्मचारी ने जारी किया है, उसके खिलाफ जॉचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पदाधिकारियों को दिया गया प्रभार | #TEJASTODAY जौनपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभार सौंपा। श्री शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर काम करने की बहुत आवश्यकता है। जिस तरह प्रियंका गांधी लगातार गरीब, मजदूर, किसान, जरूरतमंद की आवाज मजबूती से उठा रही हैं उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। हम सभी को शहर के सभी वार्ड, बूथ पर जन-जन के पास जाना है और उन्हें मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष मुफ्ती मेंहदी को संगठन प्रभारी, गौरव सिंह सनी को प्रवक्ता, बाढूराम फ्रंटल प्रभारी, शमीम आरा खान महिला संगठन प्रकोष्ठ प्रभारी, महासचिव राजन तिवारी को प्रशासन एवं प्रवक्ता, अमीष श्रीवास्तव, सैयद हसन मेंहदी, संदीप चौरसिया, अशरफ अली को वार्ड प्रभारी एवं 11 सचिवों को वार्ड सहप्रभारी नियुक्त किया गया। यह जानकारी महासचिव/प्रवक्ता राजन तिवारी ने दी। Best Business Website Design & Development of Jaunpur SHUBHAM SAHU AKA “SHUBHAM MATRIX” He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as his agency, and it was not an easy thing to do. Shubham Sahu, aka Shubham Matrix, is known for his Digital Marketing skills. Born in Uttar Pradesh Jaunpur . shubham was avarage in studies. He studied in Yashoda Convent in Jaunpur, UP India till 7th standard. Then 8th to 12th in Dr Rizvi Learners’ Academy . https://tejastoday.com/lotus-beauty-parlour-and-boutique-center-jaunpur-uttar-pradesh/ He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as grow his agency jaunpur marketing, and it was not an easy thing to do. राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent