ईंट भट्ठे पर काम कर रहे श्रमिक की हुई हत्या

ईंट भट्ठे पर काम कर रहे श्रमिक की हुई हत्या

वर्षों पहले पति की हुई हत्या का नही हो सका खुलासा
परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अन्य प्रदेश से आए श्रमिक की लाठी/डंडे से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने लाश को ठिकाने लगाकर भट्ठे पर काम कर रहे अन्य श्रमिको के मुंह पर ताला जड़ दिया ताकि मामले की भनक किसी को न लग सके। जिसके बाद मामले की सुकसुकी परिजनों को लगने के बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

दरअसल बता दे कि मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पट्टी रहस कैथवल स्थित ईंट के भट्टे का है। जहां अंतर्जनपदीय निवासी पीरपारा सरवानी बिलहा जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की सतोबाई का आरोप है कि बीते लगभग 1 वर्ष पूर्व उक्त गांव के भट्टे पर कार्य कराने के लिए भट्ठा मुंशी राकेश कुमार पुत्र रामेशर, जगतपाल पुत्र महराज दीन निवासी ग्राम अरखा कोतवाली ऊंचाहार यश ब्रिक फील्ड पर कार्य कराने के लिए हमारे पति बैठमाल को 5000 रुपए नगद राशि एडवांस के रूप में ईंट पाथने के लिए दे गए थे और हमारे पति को साथ में ले आए थे।

लगातार ईंट पथाई कराया जाता रहा परंतु ईंट की कोर धार सही न रहने पर ईंट भट्टा मालिक जितेंद्र बहादुर, भाई रूपेंद्र व पुत्र गौरव आए दिन अपने मुंशी को श्रमिको से ईंट सही से न पथने पर उनका पैसा व खुराकी काट कर खुराकी देने की बात कहकर टार्चर किया करते थे।

पीड़ित का यह भी कहना है कि मेरे पति का काम सही न रहने पर ईंट भट्टा मालिक संचालक व मुंशी ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी और लाश को ठिकाने लगा दिया। वही पीड़ित सतोबाई ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी अन्य साथियों से मिली तब जाकर हमने कई बार इसकी शिकायत को लेकर स्थानीय कोतवाली को भी किंतु कही भी सुनवाई नहीं हो सकी। फिलहाल परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent