गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है मुँगरा चेयरमैन का परिवार | #TejasToday

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है मुँगरा चेयरमैन का परिवार | #TejasToday

माता पिता, भांजी, बड़ी माता ले रही हैं गरीबी रेखा के नीचे राशनमारपीट में महिला घायल | #TejasToday

अमित शुक्ला
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर (टीटीएन) 31 मार्च। नगर विकास का दावा ठोकने वाले नगर के चेयरमैन शिव गोविंद साहू का परिवार अत्यंत गरीब है। इनके माता-पिता, बड़ी माता भांजी, भाई सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं व अंत्योदय योजना के अंतर्गत राशन ले रहे हैं। जबकि चेयरमैन बड़े गल्ला के व्यापारी हैं आयकर दाता हैं तथा भाजपा के नेता हैं। माता-पिता इनके साथ ही रहते हैं।

अध्यक्ष शिव गोविंद साहू की माता रामदेई, पिता सजन लाल के नाम अंत्योदय कार्ड बना हुआ है। इनकी भांजी अविवाहित शिवानी गुप्ता भी अत्यंत गरीब हैं उसके नाम पर भी अंत्योदय कार्ड जारी है। शांति देवी पत्नी जवाहरलाल चेयरमैन की बड़ी माता हैं तथा अत्यंत गरीब हैं। इनके दो बेटे मनीष, विशाल नगर पालिका में नौकरी करते हैं। इनके नाम पर भी अंत्योदय कार्ड बना है। इनकी बड़ी माता कलावती देवी पत्नी पन्नालाल भी अत्यंत गरीब हैं।

बेहद हास्यपद है कि नगर विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू के परिवार के लोग गरीबी रेखा के नीचे मिलने वाले राशन पर जी रहे हैं। खुद को गरीबों के मददगार गरीबों के मसीहा बताने वाले अपने परिवार की गरीबी नहीं दूर कर पाए। सरकार के रहमों करम पर गरीबों के राशन पर जीवन यापन कर रहे हैं।

नगर के लोगों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर ने नगर में अंत्योदय कार्ड सत्यापन का आदेश जारी किया है। देखना है कि गरीबों का राशन डकार रहे कितने लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। सत्यापन में कितनी पारदर्शिता बरती जाती है।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent