विधायक व डीएम ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक व डीएम ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिले को 13 यूनिट का हुआ आवंटन
अंकित सक्सेना
बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पशुधन स्वस्थ्य एवं पशु रोग नियन्त्रण योजना अन्तर्गत, 201 करोड़ रूपये की लागत से 520 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 का शुभारम्भ किया गया। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट के माध्यम से प्रदेश के समस्त पशु पालकों को उनके पशुओं का उपचार उनके द्वार पर ही उपलबध हो सकेगा। प्रदेश स्तर पर 5 जोन गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, आगरा, मेरठ बनाए गए है।

जनपद बदायूँ में टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का शुभारम्भ सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार, डा0 निरंकार सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 परिसर से जनपद को प्राप्त 3 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट को जन सेवा के लिए समर्पित करते हुऐ हरी झड़ी दिखाकर अपने गन्तव्य स्थानों को रवाना करते हुए किया।
जनपद को 13 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का आवंटन किया गया है।

मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट वाहनों का मुख्यालय ब्लाक स्तरीय होगा। वाहनों पर 1 पशु चिकित्साविद्, 1 मल्टी टास्किंग पर्सनल (पैरा-वेटेरिनेरियन), 1 वाहन चालक (सह सहायक) की तैनाती होगी। पशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर डायल 112 की तर्ज पर 45 मिनट के अन्दर अस्वस्थ पशुओं के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वाहन के अन्दर उपचार हेतु शेल्य चिकित्सा की सुविधा के साथ-साथ अन्य उपचार के लिये दवाईया एवं उपकरण उपलब्ध होगें।

इस सेवा का संचालन प्रतिदिन नियत मार्ग पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा साथ ही आकस्मिक सेवा का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक होगी। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक आदिल रशीद नकवी एवं समस्त सम्बनिधत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent