योग शिविर में शामिल हुये प्रभारी मंत्री—राज्यसभा सांसद

योग शिविर में शामिल हुये प्रभारी मंत्री—राज्यसभा सांसद

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे जनपद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत में सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव गोंड, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।
सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के कई आसन किए। नियमित योग शरीर को निरोग रखने के साथ मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर नियंत्रण रखने का भी साधन एवं माध्यम है। योग इंद्रियों को नियंत्रित कर चरित्र निर्माण करता है जो राष्ट्र निर्माण की योगदान देता हैं। माता पिता अपने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए उनको नियमित योग को प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि०रा० अभय पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी साहित्य अन्य विभिन्न कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent